GORAKHPUR:

बुढ़वा मंगल के मौके पर गोरखनाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरु गोरखनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई। मान्यता के अनुसार जो श्रद्धालु किसी कारणवश मकर संक्रांति के दिन महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी नहीं चढ़ा पाते हैं वे बुढ़वा मंगल के दिन खिचड़ी चढ़ाकर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के मुताबिक बुढ़वा मंगल पर खिचड़ी चढ़ाने से उतना ही पुण्य मिलता है जितना मकर संक्रांति के दिन चढ़ाने से मिलता है। बुढ़वा मंगल पर सभी हनुमान मंदिरों में भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने बजरंग बली के दर्शन कर मन्नत मांगी।