PRAYAGRAJ: क्षेत्र बंटवारे को लेकर मंगलवार शाम किन्नरों का दो खेमा आमने-सामने आ गया। अतरसुइया थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक के पास एक तरफ से नंदिनी गुरु, तराना और टीना तो दूसरी ओर से छोटी गुरु, शबनम सहित तीन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हो गया। इस बीच किसी ने इस बात की जानकारी डायल क्00 को दे दी। डायल क्00 के जवान मौके पर पहुंचे तो यह लोग उनसे भी उलझ गए। वहां का माहौल देख जवानों ने अतरसुइया इंस्पेक्टर जयचंद्र शर्मा को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने दोनों पक्ष को थाने लाकर सभी छह किन्नरों का धारा क्भ्क् में चालान कर दिया।

फीस कम न करने पर मारपीट

मनमोहन पार्क स्थित लक्ष्य लाइब्रेरी कोचिंग में बुधवार को फीस कम कराने को लेकर कुछ दबंगों ने कोचिंग संचालक और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। दबंगों का मन नहीं भरा तो ईट और पत्थर से कोचिंग पर हमला कर दिया। कोचिंग संचालक राहुल और उसका भाई राजा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पीडि़त कोचिंग संचालक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने दो नामजद और सात अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।