सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में छापेमारी जारी रखने के दिए डीजीपी ने आदेश

वीडियो कांफ्रेंसिंग कर परखी तैयारियां, एडीजी समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

Meerut. सूरत में कोचिंग संस्थान में हुई अग्निकांड के यूपी पुलिस अलर्ट मोड में है. सोमवार को डीजीपी ओपी सिंह ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस एवं फायर विभाग के अधिकारियों को फायर सेफ्टी के संबंध में कड़े निर्देश दिए. डीजीपी ने हाईअलर्ट जारी करते हुए कहा कि सूरत जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस को अलर्ट रहना होगा.

जारी रखें चेकिंग अभियान

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से डीजीपी ने पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकारी, गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों आदि में फायर फाइटिंग सिस्टम को चेक करें. एडीजी सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रदेशभर के पुलिस और फायर विभाग के अधिकारियों से डीजीपी ने आपात स्थिति में तैयारियों की जानकारी ली. डीजीपी ने कहा कि यह फायर सीजन चल रहा है, ऐसे में अलर्ट रहें. किसी भी घटना पर पहुंचने के लिए रिस्पांस टाइम को बढ़ा लें. लगातार निरीक्षण जारी रखें. वीडियो कांफ्रेंसिंग में एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी रेंज राजकुमार, एसएसपी मेरठ नितिन तिवारी, सीएफओ अजय कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.