स्नान पर्वो पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ा तो पड़ोसी जिलों में रोके जाएंगे वाहन

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: ट्रैफिक सिस्टम देखकर डीजीपी ओपी सिंह का मूड ऑफ रहा। उनका मूड और रुख देखकर मातहत सन्नाटे में आ गये। चलते-चलते उन्होंने इस व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए तो अफसरों की जान में जान आयी।

डीजीपी ने किया सतर्क

स्नान पर्वो पर आसपास के जनपद भी सतर्क रहें इसके लिए आपसी सामंजस्य बनावें

आसपास के सभी जिलों के अफसरों संग मीटिंग करें

हाईवे से लिंक होने वाली जिले की सड़कों के टर्निग प्वाइंट को लोकेट करें

प्रयागराज में ट्रैफिक प्रेशर बढ़े तो पड़ोसी जिलों में कुछ देर के लिए वाहनों को रोकवाएं

चेहरे को देख सकते में रहे मातहत

ध्वस्त ट्रैफिक सिस्टम को डीजीपी ने जिले में कदम रखते ही भांप लिया था। उनके ऑफ मूड को देख अफसरों की धड़कन बढ़ गयी। माना जाने लगा कि किसी न किसी पर तो गाज गिरेगी ही। पर ऐसा नहीं हुआ। समय बचाते हुए पुलिस महानिदेशक ने चलते-चलते ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए।

बाक्स

तीन दिन पहले करें रूट डायवर्ट

डीजीपी ने कुंभ के स्नान पर्वो के तीन दिन पहले रूट डायवर्ट करने का निर्देश दिया

यह व्यवस्था पर्व के तीन दिन बाद तक जारी रखने का प्लान बनाएं

स्नान पर्वे के पहले से भार वाहनों ट्रक आदि को रोकने की व्यवस्था करें

छोटी गाडि़यों के चालकों को रोड या टर्निग प्वाइंट पर पार्क न करने की हिदायत दें।