- अवैध निर्माण पर बीडीए की कार्रवाई जारी

- नोटिस के बाद भी नहीं हटाया था ढाबा, चलाई जेसीबी

बरेली : शहर में अवैध निर्माण पर बरेली विकास प्राधिकरण यानि बीडीए ने बुल्डोजर चलाना शुरु कर दिया। हाल ही में शहर के एक बड़े टॉवर में शामिल ट्यूलिप ग्रेस पर मैप में गड़बड़ी पाये जाने पर सील किया गया था। इसके बाद से कार्रवाई में तेजी आ गई थी। मंडे को भी बड़ा बाईपास स्थित ग्रीन बेल्ट में बने ढाबे पर बीडीए ने बुल्डोजर चला दिया।

क्या है पूरा मामला

बड़ा बाईपास स्थित रमाशंकर पुत्र राम गोपाल ने प्रशासन की ओर से चिहिंत की गई ग्रीन बेल्ट की जमीन पर पंडित ढाबा का निर्माण करा दिया था। एक माह पहले बीडीए ने ढाबा ओनर को लेटर जारी ढाबा हटाने का आदेश दिया था लेकिन ओनर ने इस ओर ध्यान नही दिया। मंडे तीन बजे के बाद पुलिस प्रशासन के सहयोग ने बीडीए की टीम ने ढाबा पर बुल्डोजर चला दिया। वहीं ओनर को नोटिस जारी कर दोबारा निर्माण करने पर कानूनी कार्रवाई को चेताया।

ग्रीन बेल्ट की जमीन पर ढाबे का निर्माण कराया गया था ओनर को पहले भी नोटिस जारी कर शिफ्ट करने को कहा गया था ऐसा न करने पर मंडे को ढाबा पर कार्रवाई की गई है।

दिव्या मित्तल, बीडीए वीसी।