features@inext.co.in 
KANPUR: अपनी पहली फिल्म के एक्सपीरियंस के बारे में ईशान ने कहा कि माजिद मजीदी जैसे फिल्ममेकर के साथ काम करने में न सिर्फ उन्हें बेहतर एक्टर बनने में मदद मिली बल्कि बेहतर इंसान बनने में भी। ईशान को इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उनकी पहली फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर इंपैक्ट क्रिएट नहीं कर पाई। उनका मानना है कि इस फिल्म से उन्हें अपना ऑŽजेक्टिव अचीव करने में हेल्प मिली और इसके साथ ही वो अपने एक्टिंग को भी बेहतर कर पाए। 
स्किल्स शार्प करने पर है फोकस
ईशान अपनी पहली फुल-फ्लेज्ड कमर्शियल फिल्म के साथ तैयार हैं। हालांकि, ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है लेकिन ईशान का मानना है कि फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने फिल्म में एक अलग ही दुनिया क्रिएट की है। ईशान अपने भाई शाहिद के भी काफी करीब हैं और उनकी एडवाइस लेना नहीं भूलते। साथ ही वो ये भी जानते हैं कि एक कंप्लीट हीरो बनने के लिए उन्हें ओवरऑल पर्सनालिटी पर फोकस करना होगा तो वो इस पर भी काम कर रहे हैं। 
शामक डावर के डांसिंग ग्रुप का हैं हिस्सा 
शाहिद की ही तरह वो भी शामक डावर के डांसिंग ग्रुप का हिस्सा हैं और डांस में माहिर भी। ईशान का कहना है कि अभी उनके करियर की शुरुआत है तो वो अभी स्किल्स को शार्प करने पर फोकस कर रहे हैं। 
यूनीक है जाह्नवी का सेंस ऑफ ह्यूमर
फिल्म में अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए ईशान कहते हैं, 'वो फिल्म में पार्थवी का रोल प्ले कर रही हैं और सेट पर उन्हें काफी बुली किया जाता था। उनके साथ काम करना और उन्हें एक पर्सन के तौर पर ग्रो करते हुए देखना फन एक्सपीरियंस था। वो एक फ्री-स्पिरिटेड इंसान हैं। पहले तो उनकी बचकानी हरकतों पर हम सबको हंसी आती थी लेकिन फिर उनके यूनीक सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ हम सभी जेल होने लगे।'
शाहिद सब कुछ जानना चाहते हैं 
आज जिस तरह का सिनेमा पसंद किया जा रहा है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ईशान का एक भी गलत कदम उनके लिए मुसीबत भरा हो सकता है। लेकिन ईशान इस बात से खुश हैं कि उनके पास उनके बड़े भाई शाहिद कपूर का गाइडेंस है। शाहिद के बारे में उन्होंने कहा, 'वो मुझे बहुत इंफ्लुएंस करते हैं और वो ही हैं जिनके पास मैं गाइडेंस के लिए जाता हूं। अभी तक मेरी फिल्मों ने मुझे चूज किया है लेकिन अब जब मैं फिल्में चूज करूंगा तो कोई भी डिसीजन लेने से पहले मैं उनसे जरूर पूछूंगा। मेरे कोई भी फिल्म साइन करने से पहले वो मेरे साथ डिसकशन करना चाहते हैं। वो सब कुछ जानना चाहते हें कि कौन फिल्म बना रहा है और कौन मेरा को-स्टार है।'

 

features@inext.co.in 

KANPUR: अपनी पहली फिल्म के एक्सपीरियंस के बारे में ईशान ने कहा कि माजिद मजीदी जैसे फिल्ममेकर के साथ काम करने में न सिर्फ उन्हें बेहतर एक्टर बनने में मदद मिली बल्कि बेहतर इंसान बनने में भी। ईशान को इस बात का कोई अफसोस नहीं कि उनकी पहली फिल्म बॉक्स- ऑफिस पर इंपैक्ट क्रिएट नहीं कर पाई। उनका मानना है कि इस फिल्म से उन्हें अपना ऑŽजेक्टिव अचीव करने में हेल्प मिली और इसके साथ ही वो अपने एक्टिंग को भी बेहतर कर पाए। 

स्किल्स शार्प करने पर है फोकस

ईशान अपनी पहली फुल-फ्लेज्ड कमर्शियल फिल्म के साथ तैयार हैं। हालांकि, ये फिल्म मराठी फिल्म सैराट का रीमेक है लेकिन ईशान का मानना है कि फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने फिल्म में एक अलग ही दुनिया क्रिएट की है। ईशान अपने भाई शाहिद के भी काफी करीब हैं और उनकी एडवाइस लेना नहीं भूलते। साथ ही वो ये भी जानते हैं कि एक कंप्लीट हीरो बनने के लिए उन्हें ओवरऑल पर्सनालिटी पर फोकस करना होगा तो वो इस पर भी काम कर रहे हैं। 

जानें किस अभिनेता ने कहा यूनीक है जान्हवी का सेंस ऑफ ह्यूमर

शामक डावर के डांसिंग ग्रुप का हैं हिस्सा 

शाहिद की ही तरह वो भी शामक डावर के डांसिंग ग्रुप का हिस्सा हैं और डांस में माहिर भी। ईशान का कहना है कि अभी उनके करियर की शुरुआत है तो वो अभी स्किल्स को शार्प करने पर फोकस कर रहे हैं। 

यूनीक है जाह्नवी का सेंस ऑफ ह्यूमर

फिल्म में अपनी को-स्टार जाह्नवी कपूर के बारे में बात करते हुए ईशान कहते हैं, 'वो फिल्म में पार्थवी का रोल प्ले कर रही हैं और सेट पर उन्हें काफी बुली किया जाता था। उनके साथ काम करना और उन्हें एक पर्सन के तौर पर ग्रो करते हुए देखना फन एक्सपीरियंस था। वो एक फ्री-स्पिरिटेड इंसान हैं। पहले तो उनकी बचकानी हरकतों पर हम सबको हंसी आती थी लेकिन फिर उनके यूनीक सेंस ऑफ ह्यूमर के साथ हम सभी जेल होने लगे।'

जानें किस अभिनेता ने कहा यूनीक है जान्हवी का सेंस ऑफ ह्यूमर

शाहिद सब कुछ जानना चाहते हैं 

आज जिस तरह का सिनेमा पसंद किया जा रहा है उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ईशान का एक भी गलत कदम उनके लिए मुसीबत भरा हो सकता है। लेकिन ईशान इस बात से खुश हैं कि उनके पास उनके बड़े भाई शाहिद कपूर का गाइडेंस है। शाहिद के बारे में उन्होंने कहा, 'वो मुझे बहुत इंफ्लुएंस करते हैं और वो ही हैं जिनके पास मैं गाइडेंस के लिए जाता हूं। अभी तक मेरी फिल्मों ने मुझे चूज किया है लेकिन अब जब मैं फिल्में चूज करूंगा तो कोई भी डिसीजन लेने से पहले मैं उनसे जरूर पूछूंगा। मेरे कोई भी फिल्म साइन करने से पहले वो मेरे साथ डिसकशन करना चाहते हैं। वो सब कुछ जानना चाहते हें कि कौन फिल्म बना रहा है और कौन मेरा को-स्टार है।'

ये भी पढ़ें: एक्शन नहीं वरुण के लिए ज्यादा चैलेंजिग कुछ और

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk