-शहर में सुबह से रात तक बाजार रहा गुलजार, देर रात तक होती रही खरीदारी

-ऑफर, डिस्काउंट, स्कीम ने बढ़ा दी मार्केट में खरीदारों की डिमांड

VARANASI@Inext.co.in

VARANASI

सुख-समृद्धि व वैभव के पर्व धनतेरस पर बाजार में गजब की धनवर्षा हुई। सुबह से धन की बौछार शुरू हुई तो देर रात तक होती रही। ज्वेलरी, आटोमोबाइल्स, इलेक्ट्रानिक आइटम्स के अलावा बर्तनों के बाजार में कस्टमर्स की चहलकदमी सबसे जोरदार रही। अन्य दुकानों पर भी त्योहारी रंग चटख चढ़ा। ऑफर, स्कीम और डिस्काउंट के दौरान बाजार में खरीदारों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि शहर छोटा पड़ गया। धन की देवी लक्ष्मी व कष्टहरता गणेश की प्रतिमाएं भी खूब बिकीं। मिठाइयों की दुकानों पर भी कस्टमर्स की लंबी कतारें देखी गई। शहर में कारोबार का आंकड़ा मंगलवार की देर रात तक छह सौ करोड़ पार कर गया।

टू्रसो, तनिष्क रथयात्रा, हरे कृष्ण ज्वेलर्स, कन्हैया लाल दामोदर दास भेलूपुर, केबीएन गोल्ड, चेतमणि भोजूबीर, कन्हैया अंलकार मंदिर, जेवर कोठी लहुराबीर आदि ज्वेलरी शोरूम्स में सोने-चांदी के क्वाइन के अलावा डायमंड ज्वेलरी की बिक्री अधिक हुई तो टॉप इन टॉउन सहित अन्य इलेक्ट्रानिक शोरूम्स से एलईडी टीवी, ओवन, वाशिंग मशीन, एसी-फ्रिज आदि की ब्रिकी रात तक हुई। आटोमोबाइल में स्कोडा, ब्रिजलेक्स होंडा, गणपति होंडा, उदय बजाज आदि शोरूम्स से सुबह से रात तक बाइक, कार की डिलेवरी होती रही।

मोबाइल, कैमरे भी खूब बिके

गैजेट्स की खरीदारी भी जमकर हुई। श्री श्याम इंटरप्राइजेज लहुराबीर और श्याम फोटो स्टोर में कैमरा, लैपटॉप, प्रिंटर आदि की बिक्री सबसे अधिक हुई। वहीं ब्राइट टेक्नालॉजी सहित अन्य मोबाइल कम्यूनिकेशंस से आईफोन, स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप की बिक्री भी बंपर हुई।

ज्वेलरी

चांदी के सिक्के

मार्केट में क्0, भ्0, क्00 ग्राम के चांदी के सिक्के व डालर की डिमांड ज्यादा रही

चांदी के गिलास

चांदी के गिलास भ्0, क्00 से ख्00 ग्राम के खूब बिके

गिन्नी

बाजार में दो, चार व आठ ग्राम की गिन्नी म्000, क्ख्000 व ख्ब्000 में बिकी

आटो मोबाइल्स

-बाइक, फोर व्हीलर्स व कामर्शियल व्हीकल्स की जोरदार हुई खरीदारी

इलेक्ट्रानिक्स गुड्स

-एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन, ओवन, फ्रिज, एसी, कूलर की हुई ब्रिकी

गैजेट्स

कैमरा, लैपटॉप, डेस्कटॉप, प्रिंटर सहित आईफोन-स्मार्टफोन की जबरदस्त खरीद हुई

बर्तन

-डिनर सेट, स्टील ड्रम, गिलास, प्लेट, डिजाइनदार थाली के अलावा अन्य बर्तनों की ब्रिकी हुई जोरदार

माला-फूल

गेंदा माला-फूल के अलावा आर्टिफिशियल माला-फूल भी बिके

एक नजर

ख्भ्0

करोड़ का हुआ ज्वेलरी कारोबार

क्फ्0

करोड़ का इलेक्ट्रानिक्स गुड्स

80

करोड़ का हुआ आटोमोबाइल्स कारोबार

0भ्

करोड़ का मिष्ठान सहित ड्राई फ्रूट्स

क्भ्

करोड़ के बिके विविध प्रकार के बर्तन

0भ्

करोड़ के बिक गए कपड़े, फर्नीचर, फर्निशिंग

क्क्0

करोड़ का हुआ रियल इस्टेट बिजनेस

0ख्

करोड़ का बिका माला फूल

0ख्

करोड़ का गैजेट्स की ब्रिकी