नई दिल्ली (पीटीआई)। घरेलू बाजार में त्यौहारी खरीद की वजह से सोने के भाव 40 रुपये उछल कर प्रति 10 ग्राम 32,690 रुपये पहुंच गए। भारत में ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के मौके पर सोने-चांदी की खरीद से घर-परिवार में समृद्धी आती है। उत्तर और पश्चिम भारत में बड़े पैमाने पर धनतेरस मनाया जाता है। इस मौके पर सोने-चांदी के अलावा धातु के बर्तन आदि भी खरीदे जाते हैं। डाॅलर की मजबूती के कारण सोने के भाव में वैश्विक कमजोरी रही लेकिन घरेलू खरीद की वजह से सोने के भाव भारत में चढ़े रहे। त्यौहार और छूट की वजह से साराफा खरीद में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली। सराफा व्यापारियों ने बताया कि मेकिंग चार्ज में छूट से भी त्यौहारी खरीद में बढ़ोतरी देखने को मिली। धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी के सिक्के खरीदना शुभ माना जाता है। त्यौहारी खरीद से सोने के भाव छह साल में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए।

8 ग्राम के सोने का सिक्का 24,900 में
राजधानी दिल्ली में 99.9 टंच सोने के भाव 40 रुपये उछल कर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 99.5 टंच सोने का भाव 32,540 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गए। वहीं गिन्नी के भाव 24,900 रुपये प्रति 8 ग्राम पर पहुंच गए। तैयार चांदी के भाव 10 रुपये चढ़ कर 39,540 रुपये प्रति किलो रह गए। वहीं वैश्विक रुख में नरमी की वजह से साप्ताहिक आपूर्ति आधारित चांदी के भाव 183 रुपये लुढ़क कर 38,637 रुपये प्रति किलो पहुंच गए। इधर सिंगापुर में 0.04 प्रतिशत लुढ़क कर 1,232.70 डाॅलर प्रति औंस रह गए। पिछले धनतेरस की तुलना में इस बार सोने की कीमातों में 6 प्रतिशत का उछाल के साथ 1,980 रुपये महंगा हो गया। वहीं चांदी में 3.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। चांदी के भाव 1,470 रुपये लुढ़क गए।

Business News inextlive from Business News Desk