कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। धनतेरस का शुभ त्योहार, जिसे धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिवाली के लिए पांच दिवसीय उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है। धनतेरस इस साल मंगलवार, 2 नवंबर को पड़ रहा है, और दुनिया भर के भारतीयों द्वारा पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन, लोग सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन, घरेलू उपकरण और बहुत कुछ खरीदते हैं। इस दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों की भी खरीदारी की जाती है। आइए देखें सोशल मीडिया पर धनतेरस की किसने-किसने दी बधाईयां।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने टि्वटर पर बधाई देते हुए लिखा, 'पावन पर्व धनतेरस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। आप सभी के घर में माँ लक्ष्मी जी का वास हो। आप सभी स्वस्थ रहें और ख़ूब तरक्की करें।'



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की बधाई दी। योगी ने लिखा, सुख एवं समृद्धि के पर्व धनतेरस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। माता लक्ष्मी जी की कृपा से प्रदेश में 'अंत्योदय' की भावना के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति को भी सुख-समृद्धि की सहज प्राप्ति हो। यह पावन पर्व सम्पूर्ण सृष्टि के लिए मंगलकारी हो।'

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, 'धनतेरस पर्व पर सभी देशवासियों को मेरी शुभकामनायें। आपके परिवार में यह त्यौहार हर्ष और उल्लास लेकर आये, तथा आपका जीवन धन धान्य से पूर्ण करे।आइये, उत्सवों की इस श्रंखला में हम स्वदेशी उत्पाद खरीद कर स्थानीय कारीगरों की खुशियों का हिस्सा बनें, और देश को आत्मनिर्भर बनायें।'

National News inextlive from India News Desk