कानपुर।&झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के रुझानों में धनवार विधानसभा सीट पर पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल मरांडी 17550 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 52352 वोट मिले हैं। उनके निकटतम उम्‍मीदवार भाजपा के लक्ष्मन प्रसाद सिंह 34802 मतों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं।

धनवार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र झारखंड के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। 2014 के चुनाव में इस सीट से सीपीआई एमएल& एल उम्मीदवार राज कुमार यादव का निर्वाचन हुआ था। इस चुनाव क्षेत्र में 277622 मतदाता है, जिसमें से 2014 में 148140 पुरुष और 129482 महिलाओं ने वोट डाले थे। 2014 में रघुवर दास को नई सरकार का प्रमुख चुना गया।

बाबू लाल मरांडी को 39922 वोट प्राप्त हुए थे

इस बार यहां पर जेवीएम के बाबूलाल मरांडी और भाजपा से लक्ष्मण प्रसाद सिंह के बीच टक्कर हो रही है। बीते चुनाव में सीपीआई एमएलएल उम्मीदवार राज कुमार यादव ने 10712 वोटों के अंतर से जेवीएम पार्टी के बाबूलाल मरांडी को हरा दिया था। राज कुमार यादव को 50634 तो बाबू लाल मरांडी को 39922 वोट प्राप्त हुए थे।