जन समस्याओं को लेकर दो दिनों से धरनारत पार्षदों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पार्षदों को मनाने का प्रयास विफल हो गया। धरनास्थल पर नगर आयुक्त आशुतोष कुमार द्विवेदी शाम को चार बजे आए तो जरूर लेकिन वह संसाधनों की कमी का रोना रोए। पूर्व विधायक अजय राय की मौजूदगी में धरनारत पार्षदों से नगर आयुक्त ने कहा कि मेरे पास संसाधनों की कमी है। इसलिए सीवरेज से लगायत अन्य समस्याओं का समाधान चाहकर भी नहीं हो पा रहा है। उधर, नगर आयुक्त के इस व्यक्तव्य पर अजय राय समेत सभी पार्षदों ने ऐतराज जताया है। उनका कहना था कि वर्तमान में वाराणसी में भाजपा के तीन मंत्री होने के बावजूद जनता सीवर ओवरफ्लो, दूषित जलापूर्ति, उबड़-खाबड़ गलियों, कूड़े की बजबजाहट से परेशान हैं। मकानों का मनमाना टैक्स लगाया जा रहा है। जलकल के अधिकारी मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं जिससे जनता में रोष है। धरने में सीताराम केशरी, प्रजानाथ शर्मा, सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, राघवेंद्र चौबे, गुलशन अली, हाजी ओकास अंसारी, रमजान अली, अनिल शर्मा, विनय सदेजा, बेलाल अहमद, अनीसुर्रहमान, बेलाल अंसारी, साजिद अंसारी, डॉ संजय सिंह, डॉ.अख्तर अली, तुफैल अंसारी, सतीश राय आदि रहे।