भुवनेश्वर (पीटीआई)। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ओडिशा से दूसरे राज्यों में श्रमजीवी विशेष ट्रेनों की सस्पेंडेड सर्विसेज को रीलाॅन्च करने की मांग की है, ताकि प्रवासी कामगारों को उनके काम की जगहों पर वापस भेजा जा सके। पेट्रोलियम और इस्पात मंत्री ने गोयल को लिखे पत्र में कहा कि उन्हें राज्य में प्रवासी मजदूरों से कई प्रतिनिधित्व मिले हैं, जिससे गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों के लिए ऐसी विशेष ट्रेन सेवाओं की बहाली की मांग की है।

मजदूरों ने नौकरियों की अनुपलब्धता के कारण अपनी दुर्दशा व्यक्त की

कोविड 19 की वजह से लगे देशव्यापी लाॅकडाउन में गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र से लेकर ओडिशा जैसे राज्यों में प्रवासी श्रमिकों का सामूहिक पलायन था। प्रधान ने कहा, रेल मंत्रालय के प्रयासों से, देश भर में हजारों श्रमिक श्रमिक स्पेशल ट्रेनों द्वारा अपने घरेलू शहरों तक पहुंच सके थे। इसकी व्यापक रूप से सराहना की गई है। प्रवासी श्रमिकों के लिए ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है ताकि वे अपने कार्यस्थलों पर वापस जा सकें। इन मजदूरों ने नौकरियों की अनुपलब्धता के कारण अपनी दुर्दशा व्यक्त की है।

कुछ नियोक्ता ओडिशा से बस परिवहन सेवा की पेशकश करने के इच्छुक

प्रधान ने अपने पत्र में कहा, मुझे सूचित किया गया है कि भले ही कुछ नियोक्ता ओडिशा से बस परिवहन सेवा की पेशकश करने के इच्छुक हैं, लेकिन मानसून की मौजूदा परिस्थितियों के कारण, सड़क के माध्यम से लंबी और कठिन यात्रा न तो संभव है और न ही सुरक्षित है। उन्होंने कहा, मैं ओडिशा से गुजरात, कर्नाटक और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के लिए श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए आपके हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं।

National News inextlive from India News Desk