टीम इंडिय के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने ओपनिंग बैट्समैन गौतम गंभीर पर अपने लिए खेलने का आरोप लगाया है. इसके लिए धोनी ने गंभीर की शिकायत बीसीसीआई को की है. आपनी शिकायत में धोनी ने कहा है कि गंभीर का रवैया टीम के लिए ठीक नहीं है. धोनी ने मुंबई टेस्ट में गंभीर के खेलने के तरीके पर भी सवाल उठाए हैं. धोनी ने कहा है गंभीर टेस्ट की सेकेंड इनिंग में नाट आउट रहने के लिए खेल रहे थे. क्रिकेट नेक्स्ट डॉट कॉम पर छपी खबर के मुताबिक धोनी ने गंभीर के रवैये को लेकर बीसीसीआई को अवगत कराया है.

गंभीर की कॉल पर वीरू और पुजारा रन आउट

कोलकाता टेस्ट की फर्स्ट इनिंग में सहवाग ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. मगर गंभीर की गलती की वजह से वीरेंद्र सहवाग रनआउट हो गए. इतना ही नहीं फर्स्ट इनिंग में 207 रन की लीड के बाद जब टीम इंडिया सेकेंड इनिंग में बैटिंग करने उतरी तो गंभीर की कॉल पर ही शानदार फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी रन आउट हो गए. इसके बाद गंभीर खुद भी चलते बने. अगर गंभीर की वजह से ये 2 अहम विकेट न गिरे होते तो कोलकाता टेस्ट का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.

मुंबई टेस्ट में टेलेंडर्स को नहीं किया सपोर्ट

मुंबई टेस्ट की सेकेंड इनिंग में गौतम गंभीर टेलेंडर्स के साथ बैटिंग कर रहे थे. लग रहा था कि गंभीर टेलेंडर्स के सहारे इंग्लैंड को लीड देने में कामयाब हो जाएंगे. मगर गंभीर ने जहीर और ओझा जैसे टेलेंडर्स को सपोर्ट नहीं किया. इंग्लैंड के बॉलर्स ने टेलेंडर्स को आसानी से समेटकर मुंबई टेस्ट में जीत हासिल की. जबकि कई बार इस तरह की सिचुएशन में वीवीएस लक्ष्मण टेलेंडर्स के सहारे टीम इंडिया को मझधार से निकाल कर ले गए थे. धोनी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गंभीर मुंबई टेस्ट में अपनी जगह टीम में बचाने के लिए खेल रहे थे. उन्हें टीम के नहीं अपने हित से मतलब था.

सामने आई गुटबाजी

धोनी के इस तरह के आरोपों के बाद टीम में चल रही गुटबाजी सामने आ गई है. गंभीर खुद को टेस्ट टीम की कैप्टेंसी का दावेदार मान रहे हैं. जिसकी उन्होंने कई बार इच्छा भी जाहिर की है. मगर धोनी के कैप्टन रहते उन्हें कैप्टेंसी नहीं मिल पा रही है. जिस वजह से वे इस मुश्िकल हालात में धोनी को सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. कई बार यह भी आरोप लगे हैं कि सहवाग और गंभीर मिलकर धोनी को कैप्टेंसी से हटाना चाहते हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk