टीम इंडिया 119 प्वाइंट के साथ छह जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्राफी में दुनिया की नंबर एक वनडे टीम के रूप में उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया 116 प्वाइंट के साथ दूसरे जबकि साउथ अफ्रीका 113 प्वाइंट के साथ तीसरी पोजीशन पर है.

नंबर वन टीम उठाएगी ट्रॉफी

इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि नंबर एक पर काबिज रहने के लिए हमको लगातार अच्छी परफॉर्मेंस देनी होगी. उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में टीम इंडिया अच्छी परफॉर्मेंस करेगी. धोनी ने उम्मीद जताई की टीम इंडिया यह ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी.

नंबर वन से जीत जरूरी

धोनी ने कहा कि वे टीम के नंबर वन बनने के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं. उनके लिए जीत ज्यादा मायने रखती है. अगर टीम अच्छी परफॉर्मेंस देगी तो वह खुद ही नंबर वन पर पहुंच जाएगी. उन्होंने कहा कि टीम को युवाओं से काफी उम्मीदें हैं. उनके पास खुद को प्रूव करने का मौका है.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk