फेमस एथलीट मिल्खा सिंह ने कहा कि मेजर ध्यानचंद कंट्री के सबसे बढ़े सिविल ऑनर भारत रत्न पाने वाले फर्स्टि स्पोर्टस पसर्नेलिटी होने चाहिए थे. मिल्खा का कहना है कि ध्यानचंद को पहले भारत रत्न मिलना चाहिए था क्योंकी वे सबसे ज्यादा ये ऑनर डिजर्व करने वाले स्पोर्टस पर्सन थे.  

हालांकि मिल्खा सिंह को इस बात से कोई प्राब्लम नहीं है कि ये ऑनर सचिन तेंदुलकर को दिया गया है. उन्होंने कहा कि सचिन को भारत रत्न देने से प्लेयर्स के लिए ये अवॉर्ड हासिल करने का रास्ता खुल गया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छा है कि सचिन को यह अवॉर्ड दिया गया. इससे स्पोर्टस से जुड़े लोगों के लिये डोर ओपन हो गये हैं. लेकिन उन्हें लगता है कि सबसे पहले इसे ध्यानचंद को दिया जाना चाहिए था.

ओलंपिक खेल 1960 में पुरूषों की 400 मीटर दौड़ में फोर्थ प्लेस पर रहने के कारण याद किये जाने वाले 80 साल के मिल्खा ने बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल की पदम भूषण की डिमांड को लेकर हुई कंर्टोवर्सी पर भी अपना कमेंट दिया. उन्होंने कहा कि अगर साइना का फेडरेशन उसे डिजर्विंग मानते हुए उसके लिए अवॉर्ड मिनिस्ट़री से रिक्मेंड करता है तब तो ठीक हैं, तब उसे अवॉर्ड दिया जाना चाहिए. लेकिन अगर साइना खुद से अपने लिए अवॉर्ड की डिमांड करती है तो ये बात तो गलत है.

Hindi News from Sports News Desk