डायल 100 कार्यालय के बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ की गई कार्रवाई

एसपी ट्रैफिक व डायल 100 प्रभारी के निर्देश पर कार्रवाई के बाद हंगामा

ALLAHABAD: पुलिस लाइंस में रविवार दोपहर अचानक हंगामा शुरू हो गया। कारण था एसपी ट्रैफिक व डायल 100 प्रभारी कुलदीप सिंह के निर्देश पर आफिस के सामने बेतरतीब खड़े वाहनों की हवा निकालना। पुलिसकर्मियों को हवा निकालते देख वाहन स्वामी उनसे भीड़ गए जिससे हंगामा शुरू हो गया। तब एसपी ट्रैफिक के साथ अन्य अधिकारी भी कार्यालय से बाहर आए। इसके बाद मामला शांत हो सका।

मेला कर्मचारियों के थे वाहन

कुंभ मेला में तैनात कर्मचारी व पुलिसकर्मियों का प्रतिदिन पुलिस लाइंस में बने मेला आफिस में आना जाना लगा रहता है। डायल 100 कंट्रोल रूम के पास ही कुंभ मेला का कार्यालय भी है। आफिस के बाहर कर्मचारियों के वाहन बेतरतीब खड़े रहते थे। इस पर एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने कई बार एतराज जताया था। रविवार को उनका पारा चढ़ गया। उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि बेतरतीब खड़े वाहनों की हवा निकाल दो। इसके बाद ही विवाद बढ़ गया।