हाथ, कान, नाक, गले और पैरों की ज्वैलरी के बारे में तो सभी ने सुना और देखा होगा, लेकिन अब आंखों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी की भी शुरुआत हो चुकी है. इंडियन डॉयमंड ट्रेडर्स ने दुनिया के सामने पहली बार डायमंड लेंस के तहत आई ज्वैलरी पेश की है.

युवाओं में आंखों के लेंस के बढ़ते चलन को देखते हुए मार्केट में पहली बार डॉयमंड से लैस लेंस को उतारा गया है. इस डायमंड लेंस की कीमत करीब 5 से 7 लाख रुपए होगी. इस ज्वैलरी का पहला पीस मुंबई रोटरी फाउंडेशन की प्रेसीडेंट बीएम शिवराज ने खरीदा है.

...like a diamond in your eye

...तो आंखों में क्यों नहीं

शेखर आई रिसर्च सेंटर प्राइवेट लिमिटेड और नाइन डायमंड ने मिल कर डायमंड लेंस मार्केट में उतारा है. कस्टमर्स की आंखों के कॉर्निया की साइज और उसमें फिट बैठने वाले लेंस की जांच शेखर आई रिसर्च सेंटर करेगा, जबकि फिटिंग साइज के डायमंड लेंस बनाने का काम नाइन डायमंड कंपनी करेगी. पहली बार डायमंड लेंस बनाने वाली नाइन डायमंड के चेयरमैन संजय शाह के मुताबिक, ‘जब लोग डॉयमंड अपने दातों में लगा सकते हैं तो फिर आंखों में क्यों नहीं.’ संजय के मुताबिक, अभी आई ज्वैलरी के चार डिजाइन तैयार किए हैं, लेकिन कस्टमर्स की मांग पर इनके रंग और डिजाइन में चेंज होता रहेगा.

आंखों में बसाकर रखें

डायमंड लेंस की खूबी यह है कि कस्टमर इसमें अपना या अपने मनपसंद व्यक्ति का नाम भी लिखवा सकते हैं. शाह कहते हैं कि आप जिसे चाहते हैं, उसे हीरे की चमक के साथ हमेशा अपनी आंखों में बसा कर रख सकते हैं. यह लेंस कभी खराब नहीं होने वाला है, वहीं इसके इस्तेमाल से आंखों में पानी आना या जलन की समस्या भी नहीं होगी.

...like a diamond in your eye

Ready to order

कंपनी की सेल के बारे में डॉ. चव्हाण कहते हैं, ‘हमने शुरुआत में 3,996 जोड़ी लेंस तैयार करने की योजना बनाई है, क्योंकि यह लग्जरी प्रोडक्ट है तो इसकी सेल भी दायरे में रहने की उम्मीद है. कस्टमर्स को ऑडर्र देने के दो महीने के अंदर ज्वैलरी मिल जाएगी.’

क्या है खासियत

- इस लेंस को सोने और डॉयमंड से बनाया गया है.

- इसमें 18 सेंट के कुल 18 डॉयमंड लगाए गए हैं.

- लेंस का किनारा 18 कैरेट के सोने से बनाया गया है.

- कीमत 5 लाख रुपए से 7 लाख रुपए तय की गई है.

- हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

- अलग-अलग लोगों के लिए खास डिजाइन किया जाएगा.

यह लेंस खरीदने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, ताकि वह कभी भी अपनी ज्वैलरी बेच सकें. कंपनी 100 परसेंट रिटर्न और ताउम्र इस्तेमाल करने की गारंटी देने की बात कह रही है.

Business News inextlive from Business News Desk