सास के साथ

नौचंदी थाने के मयूर विहार में केएल ध्वन रहते है। केएल ध्वन हरिद्वार में स्थित बीएचइएल कंपनी से रिटायर्ड अधिकारी हैं। उनका बेटा ईशध्वन जनरेटर का बिजनेस करता है। शनिवार को ईश ध्वन की पत्नी एकता ध्वन अपनी सास बीना ध्वन के साथ सेंट्रल मार्केट में सामान की खरीदारी कर लौट रही थी।

मिल गए बदमाश

शाहिल पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर पल्सर सवार बदमाशों ने रिक्शे में जा रही सास-बहू को रोक लिया। बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लेकर एकता के गले से चेन लूट ली। एकता ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाशों के हाथों ने चेन को वापस छीना तो रिक्शे से नीचे गिर गई। इसके बाद भी बदमाश हीरे का लॉकेट ले जाने में कामयाब रहे।

पीछा किया

एकता के रिक्शे से नीचे गिर जाने के बाद वहां मौजूद व्यापारियों ने किशोर बाधवा और राजकुमार समेत अन्य व्यापारियों ने बदमाशों का काफी दूर तक पीछा किया। व्यापारियों का कहना है कि कंट्रोल रूम को सूचना देने के बाद भी पुलिस देरी से पहुंची है। दिन दहाड़े लूट की घटना से गुस्साए व्यापारियों ने पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा कर दिया है।