दिल्ली जाएंगे जांच कमेटी के मेंबर्स

दून में हुई बैठक में जांच कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकिशोर मैठाणी के अनुसार कमेटी ने रावल से जुड़ी कुछ पत्रावलियां ली हैं। साथ ही उनकी नियुक्ति, आचरण नियमावली आदि के बारे में जानकारी मांगी है। इसके बाद निर्णय लिया गया कि जांच कमेटी के मेंबर्स 12 फरवरी को दिल्ली जाएंगे। अध्यक्ष मैठाणी के अनुसार बताया जा रहा है निलंबित रावल और आरोप लगाने वाली महिला एक-दूसरे को पहले से जानते थे। यह सब कैसे हो गया, इसकी भी पड़ताल होगी। दोनों का पक्ष जुटाने का प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में कमेटी मेंबर सदस्य भुवन उनियाल, अनिल शर्मा, शिशुपाल सिंह व राजन नैथानी मौजूद रहे।

रावल प्रकरण की हो CBI जांच

 बद्रीनाथ के निलंबित रावल केशव प्रसाद नंबूदरी पर लगे आरोपों को लेकर पांडुकेश्वर निवासी हैरानी में हैं। महिला मंगल दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। दरअसल, पांडुकेश्वर के लोगों का बद्रीनाथ मंदिर में भंडारे, ध्वज, आरती पर हक है। ग्रामीणों का कहना है कि  वे रावल को भगवान बद्री विशाल के बराबर ही मानते हैं, जिस प्रकार रावल पर दिल्ली में आरोप लगे, उससे यहां के लोग आहत हैं। महिला मंगल दल की अध्यक्ष रमा भंडारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भी यह बात कही गई।