दोनों एक दूसरे से करते थे प्यार

जी हॉ यह बात उस दौर की है जब बॉलीवुड में सोनीली की खूबसूरती का कोई सानी नहीं था। उसी दौर में एमएनएस चीफ राज ठाकरे भी सोनाली बेंद्रे को अपना दिल दे बैठे थे। रिपोर्ट्स की माने तो राज ठाकरे और सोनाली बेंद्रे एक दुसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन कई प्यार करने वालों की तरह इनकी प्रेम कहानी भी अधूरी रह गयी। सोनाली और राज ठाकरे के रिश्ते के बारे में कईयों ने अटकले लगाईं। किसी ने कहा की राज ठाकरे की मदद से सोनाली बेंद्रे को बॉलीवुड में काम मिला तो कोई कहता है की फिल्मों में सोनाली बेंद्रे को देखने के बाद राज ठाकरे का दिल उन पर आ गया था।

बाल ठाकरे के कहने पर राज ने दी कुर्बानी

दोनों का अफेयर था ये बात तो जग-जाहिर है। राज ठाकरे जब सोनाली बेंद्रे के प्यार में गिरफ्त हुए उस समय वो शादी शुदा थे। राज फिर भी सोनाली से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके ताऊ बाल ठाकरे ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। बाल ठाकरे ने राज ठाकरे को समझाया की अगर उन्होंने ऐसा किया तो उनकी और उनकी पार्टी शिवसेना की इमेज खराब हो जाएगी जो भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। राज ठाकरे उस समय शिवसेना पार्टी में थे। उन्हें लगा था की बाल ठाकरे अपने कुर्सी की कमान उनके ही हाँथ में देंगे। उन्होंने बाल ठाकरे की बात मान ली और अपने प्यार की कुर्बानी दे दी।

एक दूसरे के लिए आज थी धड़कता है दोनों का दिल

राज ठाकरे ने प्यार के बदले सत्ता को चुना। दोनों ने शादी ना करने का फैसला किया। कहा जाता हैं कि दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहें । राज ठाकरे ने जिस कुर्सी के लिए अपने प्यार की कुबानी दी वो कुर्सी भी उनके हाँथ से निकल गयी। बाल ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे के हाँथ में शिवसेना की जिम्मेदारी दी। राज ठाकरे ने अपनी अलग पार्टी बनाई। कहा जाता है कि सच्चा प्यार कभी मरता नहीं है। प्यार करने वालों के दिलों में सच्चा प्यार हमेशा जिन्दा रहता है। शायद यही वजह है कि दोनों का दिल आज भी एक दूसरे के लिए धड़कता है।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk