रजनीकांत से दोगुने पैसे मिले थे

दरअसल, कुछ साल पहले श्रीदेवी तमिल के एक मशहूर टीवी शो में भाग लेने पहुंची थी, जिसमें उन्होंने अपनी फीस के बारे में भी चर्चा किया था, उन्होंने बताया था कि उन्हें साल 1976 में बनी फिल्म 'मूंदरू मुडिचू' के लिए 5 हजार रुपए मिले थे, वहीं इसी फिल्म में काम करने वाले रजनीकांत को उनसे आधे से भी कम यानी 2000 रुपए दिए गए थे।

कभी एक फिल्म के लिए श्रीदेवी को रजनीकांत से मिले थे अधिक पैसे

सौतेली मां का किरदार

बता दें कि इस फिल्म में 13 साल की श्रीदेवी ने रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार अदा किया था। इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका में थे और श्रीदेवी के मुताबिक उन्हें इस फिल्म के लिए 30,000 रुपये दिया गया था। एक्ट्रेस ने उस टीवी शो के दौरान यह भी बताया कि उनकी मां रजनीकांत को अपने बेटे की तरह मानती थीं।

कमल हासन बनने का सपना

श्रीदेवी ने टीवी शो में बातचीत के दौरान बताया था कि एक बार हम सभी बात कर रहे थे, तो रजनीकांत ने मेरी मां से पूछा कि 'मैं कैसे कमल हासन की तरह बड़ा स्टार बन सकता हूं। तो इसके जवाब में मेरी मां ने कहा कि वो एक दिन जरूर उनकी तरह सुपरस्टार बनेंगे। रजनीकांत भी कमल हासन की तरह 30,000 रुपए फीस चाहते थे।

श्रीदेवी की हिंदी कमजोर

गौरतलब है कि हिंदी फल्मों में एंट्री लेने से पहले श्रीदेवी की हिंदी बहुत ही कमजोर थी। वे ठीक से हिंदी नहीं बोल पाती थीं, जिसके लिए उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकन बाद में उन्होंन हिंदी सीखने की ठान ली। इसके लिए उन्होंने सुषमा आहूजा को अपना ट्यूटर रख लिया, फिर उन्होंने ही श्रीदेवी को हिंदी सिखाई।  

कभी एक फिल्म के लिए श्रीदेवी को रजनीकांत से मिले थे अधिक पैसे

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk