नई दिल्ली (पीटीआई)। देश में एक बार फिर डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों के मूल्य अधिसूचना के अनुसार मंगलवार को डीजल की कीमत में 25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है। डीजल की कीमत में एक हफ्ते के अंतराल के बाद बढ़ाेत्तरी हुई है। इस तरह से देश की राजधानी में डीजल की कीमत अब 80.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि 8 वें दिन पेट्रोल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है। पेट्रोल की कीमत 80.43 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में, पेट्रोल की कीमत 87.19 रुपये है जो 29 जून से अपरिवर्तित है। वहीं डीजल 78.83 रुपये से 79.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
सात जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ था
सभी राज्यों में उसके स्टेट टैक्स और वैट के हिसाब से डीजल और पेट्रोल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में पिछली बार 29 जून को संशोधन किया गया था। पिछले एक महीने में डीजल की कीमतों में 23 बार और और पेट्रोल की दरों में 21 बार वृद्धि हुई थी। इस महीने सात जून से तेल की कीमतों वृद्धि का सिलसिला शुरू हुआ। इस दाैरान डीजल की कीमत में 11.23 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ और पेट्रोल 9.17 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गया था।

Business News inextlive from Business News Desk