नई दिल्ली (आईएएनएस)। नई वृद्धि के बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल कीमतें 82 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई हैं। यहां एक लीटर डीजल की कीमत 81.94 रुपये पहुंच गई है। रविवार को सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनियों ने डीजल के भाव 15 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल यहां 1.51 रुपये महंगा हो गया है।

डिमांड में कमी के बावजूद महंगा हो रहा डीजल

रविवार की बढ़ोतरी के बाद डीजल की कीमत मुंबई में 80.11 रुपये, चेन्नई में 78.86 रुपये और कोलकाता में 77.04 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई हैं। एक दिन पहले शनिवार तक मुंबई में डीजल 79.97 रुपये, चेन्नई में 78.73 रुपये और कोलकाता में 76.91 रुपये प्रति लीटर था। डिमांड में कमी के बावजूद डीजल कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हो रही है।

डीजल से चलने वाली कार की बिक्री पर असर

डीजल के भाव में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण ट्रांसपोर्ट सेक्टर का मुनाफा कम हो सकता है जिससे इस उद्योग में काफी नुकसान देखने को मिल सकता है। वाहन निर्माताओं को डीजल से चलने वाली कारों की बिक्री घटने का अंदेशा गहरा गया है। यहां देश का बड़ा कार बाजार है। पिछली बार पेट्रोल कीमतों में 29 जून को बढ़ोतरी की गई थी।

चारों महानगरों में पेट्रोल कीमतों में परिवर्तन नहीं

देश के चारों बड़े महानगरों में पेट्रोल कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। मुंबई में पेट्रोल 87.19 रुपये, चेन्नई में 83.63 रुपये और कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तेल कंपनियों ने 7 जून से ईंधन कीमतों की दैनिक समीक्षा दोबारा शुरू कर दिया है। इससे पहले लाॅकडाउन के दौरान 82 दिनों तक दैनिक समीक्षा बंद थी।

Business News inextlive from Business News Desk