टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर,खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

1. आर्ट लवर, लेकिन फील्ड अलग-अलग :

देश के प्रसिद्ध उद्योग घराने की बड़ी बहू नीता जहां एक साधारण फैमिली से थीं, वहीं छोटी बहू टीना चर्चित बॉलीवुड एक्ट्रेस। दोनों का इंट्रेस्ट एकदम जुदा है। खूबसूरती से लेकर फैशन स्टाईल तक, नीता और टीना में कंप्टीशन देखने को मिलता है।

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर,खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

2. फैमिली बैकग्राउंड अलग-अलग :

गुजराती जैन परिवार में जन्मीं टीना अंबानी की परवरिश मुंबई में हुई। वे शुरू से ही ग्लैमरस लाइफ जीना चाहती थीं। इसी के चलते उन्होंने 1975 में इंटरनेशनल टीन प्रिंसेंस कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया और फिर फिल्मों में कदम रखा। वहीं नीता मुंबई में जन्मीं और पली-बढ़ीं, उनकी परवरिश एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुई। शादी से पहले नीता प्राइमरी स्कूल में टीचर थीं। शुरू से ही उन्होंने पैसे का महत्व समझा है।

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर,खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

3. टीना की खूबसूरती हुई कम, वहीं नीता की बढ़ी :

अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद भी नीता काफी सिंपल थीं। वो थोड़ी मोटी भी हुआ करती थीं। वहीं टीना फिल्मों में अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती रहीं। हालांकि शादी के बाद टीना की खूबसूरती गायब सी हो गई। समय के साथ-साथ टीना में काफी बदलाव आ गया। वहीं नीता अपने फिगर को लेकर काफी कांशियस रहीं, वे अब पहले से ज्यादा निखर गईं।

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर,खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

4. ड्रेसेज सेलेक्शन है अलग-अलग :

टीना और नीता के ड्रेसिंग सेंस में भी बहुत ज्यादा अंतर है। इतनी उम्र के बाद टीना अब ज्यादातर साड़ी या सलवार-सूट में ही नजर आती हैं। बहुत खास मौकों पर उन्हें गाउन और मिनी ड्रेसेस में देखा जाता है। वहीं नीता हर तरह की ड्रेसेज पहनती हैं और खूब फबती भी हैं।

टीना और नीता अंबानी में है इतना अंतर,खूबसूरती से लेकर इंट्रेस्‍ट तक सबकुछ अलग

5. एक क्रिकेट की दीवानी, दूसरी कला की :

नीता शास्त्रीय नृत्य और डांसिंग में रुचि रखती हैं। वह भरतनाट्यम डांसर रही हैं। इसके अलावा वे खाली समय में तैराकी, बुक रीडिंग और चैरिटी करती हैं। आईपीएल टीम मुंबई इंडियन की मालकिन नीता क्रिकेट के लिए भी क्रेजी रही हैं। वहीं टीना चित्रकला जगत से जुड़ी हैं। 17 साल से हॉरमनी आर्ट शो आयोजित कर रही टीना पहाड़ी चित्रकला के संरक्षण के लिए भी कार्य कर रही हैं। उनके हॉरमनी आर्ट फाउंडेशन ने कई चित्रकारों को आगे बढ़ाया है। इसके अलावा वे अपने हॉस्पिटल और चैरिटी को वक्त देती हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk