- डीआईजी रेंज ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अफसरों के साथ की बैठक

GORAKHPUR: शहर में ट्रैफिक की चाल सुधारने के लिए डीआईजी रेंज राजेश डी मोदक ने बुधवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक कॉरिडोर बनाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि इस दिशा में कार्य करना जरूरी है। बड़े चौराहों से लेकर छोटे चौराहों के बीच दो-तीन कॉरिडोर बनाए जाएं। इसमें सफलता मिलने के बाद इसे शहर की अन्य सड़कों पर लागू किया जाए। डीआईजी रेंज ने कहा कि इसके लिए पुलिस अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत है जिससे जाम की समस्या से गोरखपुराइट्स को निजात दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या सबसे अधिक होती है जिससे निजात दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक कॉरिडोर प्लान तैयार कर मदद कर सकते हैं। इस अवसर पर एसएसपी डॉ। सुनील गुप्ता, एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी सिटी डॉ। कौस्तुभ आदि मौजूद रहे।