- बिहार-झारखंड दोनों तरफ के साइटों पर चल रहा है काम

- दोनों पुल के एप्रोच रोड पर की गई चर्चा, 2015-16 में चालू हो जाएंगे

PATNA: सीएम नीतीश कुमार ने महाप्रबंधक पूर्व-मध्य रेलवे से बिहार की लंबित रेल परियोजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की और परियोजनाओं की ताजा जानकारी ली। सीएम ने महाप्रबंधक से कहा कि गांधी सेतु पटना और राजेंद्र पुल मोकामा पर ट्रैफिक के बढ़ते लोड और पुल की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखकर दीघा-सोनपुर और मुंगेर-खगडि़या रेल सह सड़क पुल के निर्माण को तेज गति से पूरा कर इसे चालू कराए जाने की कार्रवाई की जाए। महाप्रबंधक पूर्व-मध्य रेलवे ने बताया कि ये दोनों पुल ख्0क्भ्-क्म् में चालू हो जाएंगे। इसके लिए तेज गति से काम हो रहा है। दोनों पुल के एप्रोच रोड पर भी चर्चा हुई।

सीएम ने दिया चीफ सेक्रेटरी को निर्देश

सीएम ने दनियांवा-बिहारशरीफ रेलखंड के निर्माण की प्रगति को जानना चाहता तो महाप्रबंधक ने बताया कि कमिश्नर ऑफ रेलवे सिक्योरिटी क्भ् अप्रैल को इस रेलखंड की निरीक्षण करने वाले हैं। निरीक्षण के बाद रेलखंड को चालू कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने कोडरमा, तिलैया (नवादा) रेलवे लाइन के बारे में जानकारी ली तो बताया गया कि झारखंड और बिहार दोनों तरफ से साइट पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि वे रेल अफसरों के साथ एक मीटिंग कर इस रेल खंड एवं दीघा-सोनपुर तथा मुंगेर-खगडि़या रेल पुल के निर्माण में जहां भी भूमि की समस्या है उसका समाधान खोजें। कहा कि यह रेलखंड काफी उपयोगी होगा और इस रेलखंड से आसानी से बाढ़ विद्युत तापघर को कोयले की आपूर्ति झारखंड से हो सकेगी। साथ ही बिहारशरीफ से तिलैया, नवादा होते हुए कोडरमा के लिए एक नई रेललाइन लोगों को सुलभ हो जाएगी।