फेक न्यूज पर चिंता
डीएनपीए प्रतिनिधिमंडल ने फेक न्यूज व समाज पर उसके दुष्प्रभाव के बारे में भी चर्चा की। केंद्रीय मंत्री ने फेक न्यूज पर चिंता जाहिर करते हुए डीएनपीए सदस्यों की ओर से उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। बैठक के दौरान डीएनपीए के चेयरमैन पवन अग्रवाल ने कहा कि देश व विदेश में डिजिटल न्यूज पाठकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, परंपरागत मीडिया कंपनियों की डिजिटल विंग उन तक अलग-अलग भाषाओं विश्वसनीय व तथ्यपरक समाचार पहुंचाने के लिए उच्च संपादकीय मानदंडों का पालन करती हैं।

डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री के भविष्य पर भी चर्चा
डीएनपीए प्रतिनिधिमंडल ने इस बात पर भी चर्चा की, किस तरह सरकार के साथ मिलकर डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री के भविष्य को बेहतर बनाया व आमजन के बीच ज्ञान का प्रसार किया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में समाचार संगठनों के विकास के लिए उचित माहौल तैयार करने से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई, जिससे कि लोकतांत्रिक समाज में स्वतंत्र मीडिया के तौर पर वह अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका विश्वास है कि जिम्मेदार मीडिया समुदाय की ओर से ऐसे प्रयास देश भर में विश्वसनीय तरीके से समाचार व सूचना के प्रसार में सहायक होंगे।

डीएनपीए के बारे में
डीएनपीए देश की प्रमुख मीडिया कंपनियों प्रिंट व टेलीविजन, की डिजिटल इकाइयों का संगठन है। इसके संस्थापक सदस्यों में दैनिक भास्कर, इंडिया टुडे, एनडीटीवी, हिंदुस्तान टाइम्स, द इंडियन एक्सप्रेस, द टाइम्स ऑफ इंडिया, अमर उजाला, दैनिक जागरण, इनाडू और मलयाला मनोरमा हैं। इन सभी सदस्यों की कुल पहुंच देश के 70 प्रतिशत डिजिटल ऑडियंस तक है। डीएनपीए का सदस्य समान विचार वाला कोई भी विश्वसनीय पब्लिशर हो सकता है जो स्वतंत्र, विश्वसनीय व जिम्मेदार मीडिया में विश्वास रखता है।

National News inextlive from India News Desk