नई दिल्ली (आईएएनएस)। बाॅलीवुड सिंगर नेहा भसीन बचपन में कई बार यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं। इस बात की जानकारी खुद नेहा ने दी। आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में, "दिल दियां गल्लां" सिंगर ने बताया कि बचपन में उनके साथ क्या-क्या हुआ था। नेहा ने खुलासा किया कि 10 साल की उम्र में हरिद्वार की यात्रा के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी। वह कहती हैं, "मैं 10 साल की थी। मैं भारत के धार्मिक स्थलों में से एक हरिद्वार में थी। मेरी माँ मुझसे कुछ दूर खड़ी थी। अचानक, एक आदमी आया और उसने मेरे बैक पर हाथ फेरा। मैं हैरान रह गई। मैं तुरंत वहां से भाग गई।'

दोबारा भी हुईं यौन शोषण का शिकार
यह इकलौता अवसर नहीं था जब नेहा भसीन के साथ कुछ गलत हुआ। इस घटना के कुछ सालों बाद एक और वाक्या हुआ। नेहा कहती हैं, 'फिर, कुछ साल बाद, एक व्यक्ति ने मेरे ब्रेस्ट को एक हॉल में पकड़ लिया। मुझे स्पष्ट रूप से इन घटनाओं की याद है। मुझे लगता था कि यह मेरी गलती है। अब, लोग सोशल मीडिया पर आ गए हैं और दूसरों को गाली देना शुरू कर दिया है।"

साइबर बुलिंग पर की बात
साइबर बुलिंग के बारे में बात करते हुए, नेहा ने याद किया कि कैसे एक लोकप्रिय के-पॉप बैंड के फैन ने मुझे ऑनलाइन धमकियां दी थी। यह सब तब शुरू हुआ जब मैंने एक और गायक के समर्थन में अपनी बात साझा की थी। मैंने के-पॉप बैंड के लिए कोई भी अपमानजनक टिप्पणी नहीं की थी। मैंने केवल यह कहा था कि मैं उस विशेष बैंड की बहुत बड़ी प्रशंसक नहीं हूं और तब से मुझे ट्रोल किया गया। बलात्कार की धमकियों से लेकर मौत की धमकियों तक, मैंने यह सब देखा है। मैं अब चुप नहीं रहती। मैंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।' नेहा कहती हैं, "किसी को कुछ भी गलत बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। किसी को गलत कामों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk