मुंबई (पीटीआई)। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के दस दिन बाद सांस लेने में फिर से तकलीफ हुई। जिसके बाद 'एहतियाती उपाय' के रूप में शहर के एक अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया है। 98 वर्षीय दिलीप कुमार को खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में ले जाया गया था। अस्पताल के अंदरूनी सूत्र ने पीटीआई को बताया, "उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण कल दिन में भर्ती कराया गया था। उनकी उम्र और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने को देखते हुए, परिवार ने दिलीप कुमार एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाने का फैसला किया। वह ठीक है। वह आईसीयू में है ताकि डॉक्टर उसकी निगरानी कर सकें।"

पहले भी हो चुके थे एडमिट
कुमार को पहले 6 जून को सांस लेने में तकलीफ के कारण इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हिंदी सिनेमा के दिग्गज को तब कुछ प्रकिया से गुजरना पड़ा था। उन्हें इलाज के पांच दिन बाद छुट्टी दे दी गई थी। मगर एक बार फिर से दिलीप कुमार की तबियत बिगड़ी है और उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा। दिलीप कुमार का करियर "मुगल-ए-आजम", "देवदास", "नया दौर" और "राम और श्याम" जैसी हिट फिल्मों के साथ पांच दशकों तक चला। उनकी आखिरी बड़ी स्क्रीन 1998 की फिल्म "किला" थी।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk