नई दिल्ली (आईएएनएस)। Dilip Kumar Death बॉलीवुड एक्टर दिलीप कुमार की मौत की खबर आने के बाद से ही देश में शोक की लहर छा गई है। 'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर दिलीप कुमार लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वह 98 वर्ष के थे। सांस संबंधी परेशानी होने के चलते उन्हें मंगलवार को हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर उनका गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में उपचार हो रहा था। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बुधवार को उनकी माैत की जानकारी दी है।


राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने व्यक्त किया दुख
दिलीप कुमार के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट किया दिलीप कुमार ने अपने आप में उभरते भारत के इतिहास को संक्षेप में प्रस्तुत किया। एक्टर के आकर्षण ने सभी सीमाओं को पार कर दिया और उन्हें पूरा उपमहाद्वीप प्यार करता था। उनके निधन से एक युग का अंत हो गया है। दिलीप साहब भारत के दिल में हमेशा जिंदा रहेंगे। परिवार और उनके अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना।


पीएम नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने कहा दिलीप कुमार जी को एक सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद किया जाएगा। उन्हें अद्वितीय प्रतिभा का आशीर्वाद प्राप्त था, जिसके कारण पीढ़ियों तक दर्शक मंत्रमुग्ध थे। अभिनेता दिलीप कुमार का जाना हमारी सांस्कृतिक दुनिया के लिए एक क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और असंख्य प्रशंसकों के प्रति संवेदना।'


राजनाथ सिंह और राहुल गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया दिलीप कुमार जी एक उत्कृष्ट अभिनेता थे, जिन्हें भारतीय फिल्म जगत में उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सभी ने खूब सराहा। गंगा जमुना जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने लाखों सिनेप्रेमियों को प्रभावित किया। उनके निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। राहुल गांधी ने कहा 'दिलीप कुमार जी के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। भारतीय सिनेमा में उनके असाधारण योगदान को आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।'

National News inextlive from India News Desk