कौन-कौन से हैं वो सितारे
पाकिस्तान में खबर पख्तूनखवा प्रांत की सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि यहां स्थित बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के पैतृक घर की मरम्मत कराई जाएगी. अब उनके इस पैतृक मकान को संग्रहालय और राष्ट्रीय धरोहर स्थल बनाया जाएगा. इसी के साथ म्यूजियम पेशावर के निदेशक बख्त मुहम्मद ने बताया कि यह काम कई चरणों में कराया जायेगा. ऐसे में पहले चरण में उनके क्षतिग्रस्त घर की मरम्मत कराई जाएगी. उसके बाद घर को संरक्षित रखकर उसे संग्रहालय का रूप दिया जाएगा, ताकि यह पूरी तरह से राष्ट्रीय धरोहर बन सके.

पेशावर में हुआ था यूसुफ खान का जन्म
गौरतलब है कि दोनों देशों में लोकप्रिय दिलीप कुमार उर्फ यूसुफ खान का जन्म 1922 में पेशावर में हुआ था. पाकिस्तान में लंबे समय से उनके पैतृक घर की मरम्मत कराने की मांग होती रही है. दिलीप कुमार के साथ ही कुछ और सितारों ने भी पाकिस्तान की ही सरजमीं पर जन्म लिया और विभाजन के बाद भारत में आकर बड़े होते होते बॉलीवुड के जरिये खुद की चमक से पूरे भारत देश को रोशन कर दिया.    

राज कपूर
भारतीय सिनेमा के ग्रेट 'शोमैन' राज कपूर का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में सन 1924 में हुआ था. फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें एक्टर, डायरेक्टर और प्रॉड्यूसर के तौर पर जाना जाता है. इंडस्ट्री में उन्हें दो नेशनल और नौ फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था.  

शेखर कपूर
मशहूर डायरेक्टर शेखर कपूर का जन्म 1945 में पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था. हालांकि बॉलीवुड में उन्होंने एंट्री एक सफल एक्टर बनने के लिये की, लेकिन उसमें सफलता न मिलने पर उन्होंने कैमरे के पीछे की दुनिया को अपने लिये चुना. इसके बाद बतौर डायरेक्टर पहले बॉलीवुड और फिर हॉलीवुड में भी अपना नाम चमका दिया.   

गुलजार
कुछ ही लोगों को पता होगा गुलजार का असली नाम. पाकिस्तान के झेलम डिस्ट्रिक्ट में पैदा हुये सम्पूरन सिंह का 'पेन नेम' है गुलजार. गुलजार बॉलीवुड के मशहूर लेजेंड्री राइटर, लिरिसिस्ट, कवि और मूवी डायरेक्टर भी हैं. बतौर लेखक गुलजार ने बॉलीवुड में कई बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखीं. इसके साथ ही उन्होंने 1988 में टीवी सीरियल 'मिर्जा गालिब' को बतौर डायरेक्टर डायरेक्ट भी किया है.   

सुनील दत्त
अभिनेता, समाज सुधारक और राजनीतिज्ञ सुनील दत्त का जन्म पाकिस्तान के झेलम जिले में 1929 में हुआ था. बॉलीवुड में कई छोटे-छोटे स्टेप्स के साथ उन्होंने बड़ी एंट्री की. विभाजन के समय वह इंडिया आये और मुंबई में आकर बस गये. मूवी 'मदर इंडिया' से उन्हें बेहतरीन स्टारडम मिला. उन्हें भी कई नेशनल और फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से नवाजा गया.

मनोज कुमार
हिन्दी फिल्मों के अभिनेता मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के ऐब्टाबाद में हुआ. आज भी कई बड़ी फिल्मों में लिये उन्हें याद किया जाता है. पाकिस्तान में पैदा हुये इस अभिनेता ने देश प्रेम से जुड़ी इतनी फिल्मों में काम किया और उनके काम को लोगों ने इतना पसंद किया कि उनका नाम ही 'भारत' पड़ गया. बॉलीवुड में उनके काम को लेकर उन्हें पद्म श्री समेत कई बड़े फिल्म फेयर अवॉर्ड्स से भी सम्मानित किया गया.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk