-परमार्थ निकेतन शिविर में जुटे राजनायिकों ने स्वामी चिदानंद सरस्वती से की मुलाकात

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परमार्थ निकेतन शिविर में शुक्रवार को 32 देशों से आए राजनायिकों, अधिकारियों एवं विशेषज्ञों ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। इस दौरान इन्होंने भारतीय संस्कृति, संस्कार और अध्यात्म की बारीकियों को समझा। इसके साथ ही ईकोफ्रेंडली ग्रीन कुंभ मेला के दर्शन विदेशी मेहमानों ने स्वच्छता के विविध आयाम, वॉटर, सैनिटेशन और हाइजीन प्रोग्राम, कीवा फेस्टिवल एवं कीवा में 42 देशों से आए आदिम जाति, जन जाति और आदिवासी लीडर्स से मिलकर उनकी संस्कृति कि विषय में जानकारी हासिल की।

कॉफी के साथ अध्यात्म व मंत्रों पर चर्चा

अरैल एरिया के सेक्टर 18 में बने परमार्थ निकेतन शिविर कौटिल्य फेलो प्रोग्राम में इंडिया फाउंडेशन के अन्तर्गत दुनिया के 32 देशों के 80 से अधिक राजनायिक, अधिकारियों एवं विशेषज्ञ पहुंचे थे। इस दौरान शिविर में एक ओर जहां वेदमंत्रों की ध्वनि के साथ यज्ञ, श्रीराम कथा, सत्संग हो रहा है वहीं पर दूसरी ओर लोग कैफेटैरिया में बैठकर कॉफी पीते हुए अध्यात्म व मंत्रों के साथ ही स्वच्छता जैसे गंभीर विषय पर चर्चा करते दिखे। विदेशी मेहमानों के लिए यह अलग अनुभव देने वाला था, जहां उन्हें वैश्विक स्तर की समस्याओं का समाधान आध्यात्मिक आयोजन के दौरान आध्यात्मिक गुरु कर रहे हैं।