अपनी पसंद के सब्जेक्ट में एडमिशन

अपने ग्रेड और माक्र्स के अनुसार ही स्कूल को चुनें और उसी के अनुसार अप्लाई करें, तभी वो अपनी पसंद के सब्जेक्ट में एडमिशन ले पाएंगे। शहर में कई ऐसे स्कूल है जहां पर 90 परसेंट या ए-प्लस के नीचे वाले स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई का ऑप्शन अवेलेबल है।

B 1 तकdirect admission

कई स्कूलों ने अपने यहां बी-वन और बी-टू के नीचे के स्कोर वाले स्टूडेंट्स के लिए अप्लाई डेट रिलीज की है। ऐसे में उन स्टूडेंट्स को इसका फायदा होगा, जिन्हें कम ग्रेडिंग और माक्र्स मिले हैं। सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल के प्रिंसिपल जीजे गॉल्स्टन ने बताया कि उनके स्कूल में 8.5 सीजीपीए तक डायरेक्ट एडमिशन हो रहा है। लेकिन इसके नीचे ग्रेड वाले स्टूडेंट्स को टेस्ट देना होगा। वहीं ईशान इंटरनेशनल गल्र्स हाई स्कूल में 7.5 सीजीपीए तक के स्टूडेंट्स का डायरेक्ट एडमिशन लिया जाएगा।

Cut off list

ईशान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

अप्लाई डेट  - 14 जून तक

कट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तक

टोटल सीट  - 300

ईशान इंटरनेशनल गल्र्स स्कूल

अप्लाई डेट  - 14 जून

कट ऑफ माक्र्स - 7 सीजीपीए तक

टोटल सीट - 300

बीडी पब्लिक स्कूल

अप्लाई डेट  - 8 जून

कट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तक

टोटल सीट - 300

आरपीएस रेसिडेंशियल हाई स्कूल

अप्लाई डेट - 8 जून

टेस्ट  - 10 जून को। इसमें हर सीजीपीए वाले भाग ले सकते है

टोटल सीट  - 400

सेंट डॉमिनिक सोवियोज हाई स्कूल

अप्लाई डेट - 7 जून

कट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए

टोटल सीट  - 400

बाल्डविन एकेडमी

अप्लाई डेट - 10 जून

कट ऑफ माक्र्स - 8 सीजीपीए तक

टोटल सीट - 480

इंटरनेशनल स्कूल

अप्लाई डेट - 15 जून

कट ऑफ माक्र्स - 7 से 8 सीजीपीए

टोटल सीट - 500

National News inextlive from India News Desk