ALLAHABAD: उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती 2016 के अंतर्गत 12 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की गई ऑनलाइन परीक्षा की रिस्पांस शीट व आंसर-की बोर्ड की वेबसाइट uppbob.gov.in पर दो जनवरी को सुबह दस बजे से नौ जनवरी तक प्रदर्शित की जाएगी। अभ्यर्थियों को प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी में आपत्ति दर्ज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि की सहायता से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद लिंक क्लिक हियर टू व्यू अटेंप्टेड क्वेश्चन पेपर प्रदर्शित होगा। इस पर क्लिक करने के बाद परीक्षा के समय उसके द्वारा हल किए गए प्रश्न व उनके चुने गए उत्तर विकल्प व उत्तर कुंजी के अनुसार प्रदर्शित होंगे। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन ही दर्ज करा सकते हैं। बोर्ड के अपर सचिव भर्ती ने बताया कि वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की तकनीकी त्रुटि के लिए बोर्ड उत्तरदायी नहीं होगा। न ही त्रुटि पाए जाने पर त्रुटिपूर्ण अंकन का किसी को किसी प्रकार लाभ या अधिकार प्राप्त या अनुमन्य नहीं होगा।