career@inext.co.in

KANPUR: देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।

207 पद, डायरेक्ट्रेट ऑफ एजूकेशन

Post: क्लस्टर रिसोर्स सेंटर को-ऑर्डिनेटर, रिसोर्स पर्सन

Age: 45 साल मैक्सिमम       

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन ग्रेजुएशन/बीएड/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री/डिप्लोमा हो। साथ ही कंडीडेट्स सीटीईटी क्वॉलिफाइड होने चाहिए। डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्किल टेस्ट, इंटरव्यू व मेरिट के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 10-07-2019

For details: http://www.edudel.nic.in

60 पद, एनएचएम,हïरियाणा

Post: मेडिकल ऑफिसर, एएनएम व अन्य

Age: 18-42 साल मैक्सिमम

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन/एमबीबीएस/नर्सिंग से बीएससी की डिग्री होनी चाहिए। डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट, कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply:  10-07-2019

For details: http://www.nrhmharyana.gov.in23 पद, बिहïार विधानसभा

Post: रिपोर्टर

Age: 21-37 साल मैक्सिमम       

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में गे्रजुएशन की डिग्री हो। साथ ही उनकी हिंदी/इंग्लिश में शार्टहैड और टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, शार्टहैड व टाइपिंग टेस्ट और मेरिट के बेसिस पर होगा।

Application fees: रुपये 600

Last date to apply: 19-07-2019

For details: http://vidhansabha.bih.nic.inनौकरियां: असिस्टेंट कमिश्नर और पीजीटी, टीजीटी टीजर की 2000 से ज्यादा पोस्ट खाली, यहां करें आवेदन

15 पद, रूरल डेवलेपमेंट डिपार्टमेंट

Post: डायरेक्टर,स्टेट फाइनेंस ऑफिसर व अन्य

Age: 50 साल मैक्सिमम       

Educational qualification: कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कंप्लीट डिटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process: कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Last date to apply: 15-07-2019

For details:  http://rdd.bih.nic.in

Business News inextlive from Business News Desk