मैनेजमेंट के अलावा एलएलबी और बीएड वाले भी होंगे शामिल

एसएससी के जरिये नौकरी पाने की है चाह

ALLAHABAD: स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) की कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के जरिये नौकरी हासिल करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस बार साल 2017 की परीक्षा के लिये प्रोफेसनल कोर्सेस की पढ़ाई करने वालों ने भी रिकार्ड संख्या में आवेदन किया है। जिनमें एक लाख से ज्यादा इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट हैं। इसके अलावा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की पढ़ाई करने वालों ने भी परीक्षा के लिये आवेदन कर डाला है।

05 अगस्त से होगी परीक्षा

कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2017 के लिये सेंट्रल रीजन इलाहाबाद से 7,06,103 अभ्यर्थियों ने आवेदन किये हैं

1,12,088 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिनके पास प्रोफेशनल डिग्री हैं

इनमें इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के स्टूडेंट्स की संख्या 1,01,571 है

72 ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो चार्‌र्ट्ड एकाउंटेंट हैं

मैनेजमेंट के 6211, एलएलबी के 1251 एवं बीएड के 2983 अभ्यर्थी भी परीक्षा में शामिल होंगे

परीक्षा का आयोजन 05 अगस्त से 23 अगस्त के बीच ऑनलाइन मोड में किया जायेगा।

परीक्षा 05 एवं 06 अगस्त को दो शिफ्ट में परीक्षा होगी

बाकी दिनो में परीक्षार्थियों की अधिक तादात के चलते परीक्षा तीन चरणों में होगी

इसका समय दिन में 10 से 11, 01:15 से 02:15 एवं 04:15 से 05:15 बजे के बीच होगा

इलाहाबाद के 08 सेंटर पर 82,955 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे

आगरा, बरेली, गोरखपुर, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी तथा पटना भी सेंटर बनाए गए हैं

कल जेई की होगी परीक्षा

एसएससी सेंट्रल रीजन के डायरेक्टर राहुल सचान ने बताया है कि जूनियर इंजीनियर एग्जाम 2016 टीयर टू की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। यह परीक्षा 30 जुलाई को इलाहाबाद के चार सेंटर पर करवाई जायेगी। जिनमें परीक्षार्थियों की कुल संख्या 1551 है। जेई एग्जाम की परीक्षा का समय 10 से 12 बजे तक होगा।