कानपुर (फीचर डेस्क)। हैदराबाद में हुई सामुहिक दुष्कर्म और मर्डर की घटना को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वंगा ने भी इस मामले पर ट्वीट किया लेकिन उनके ट्वीट पर डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने सवाल उठा दिया।

डर को ही नियम बनाने को कहा

30 नवंबर को संदीप ने अपने ऑफीशियल ट्विटर अकाउंट से हैदराबाद की घटना को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा, 'डर एक मात्र ऐसा

फैक्टर है जो इस रैडिकल चीज को सोसाइटी से हटा सकता है और डर ही नया नियम होना चाहिए। खौफनाक सजा एग्जाम्पल सेट करती है। देश की हर लड़की को पक्की गारंटी चाहिए। मैं पुलिस से कार्रवाई की मांग करता हूं।'

आथिया ने पिता से कहा 'मेरे दो-दो बाप', सुनील शेट्टी बोले 'ये मजाक नहीं'

'कबीर सिंह' पर साधा निशाना

संदीप के इस ट्वीट को सेक्रड गेम्स के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने ने रीट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या डर उसे थप्पड़ मारने से रोक देगा?' उनके इस जवाब को कबीर सिंह के कैरेक्टर से जोड़ कर देखा जा रहा है। बता दें कि कबीर सिंह का लीड कैरेक्टर एक सीन में अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारता है।

feature@inext.co.in

मलाइका संग शादी पर बोले अर्जुन, कहा 'शादी करूंगा तो मीडिया को पहले से जरूर बताऊंगा'

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk