RANCHI: सिटी में पाइपलाइन से गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायत तो आम हो चुकी है, लेकिन अब राजभवन ने भी पेयजल विभाग से गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की है। राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेंद्र सिंह ने पेयजलापूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के सचिव को एक पत्र लिखकर कहा है कि राजभवन में साफ पानी नहीं आ रहा है। उन्होंने 17 जून को यह पत्र भेजा है, जिसमें कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजभवन में रुकने की सूचना है। इसे देखते हुए रुक्का डैम से राजभवन को की जाने वाली पानी की सप्लाई को साफ किया जाए।

योग दिवस के लिए अलग से तैयारी

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अभय नंदन अम्बष्ठ ने विभाग के अधीक्षण अभियंता को 21 जून को योग दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पानी की व्यवस्था करने का आदेश दिया है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि प्रभाततारा मैदान धुर्वा में 21 जून को रांची अंचल के सभी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के साथ मौजूद रहें। अगर इसमें किसी प्रकार की चूक हुई, तो इसके लिए अधीक्षण अभियंता व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे।