आगरा। शिल्पग्राम पर गुरुवार शाम को अनियंत्रित कार से पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। फुटपाथ से टकराने के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना शाम चार बजे की है। टीडीआई मॉल की ओर से तेज रफ्तार कार शिल्पग्राम की तरफ आ रही थी। शिल्पग्राम के पास कार का स्टिय¨रग अचानक फेल हो गया। रफ्तार तेज होने के चलते वह यू टर्न लेकर दौड़ने लगी। इससे वहां से निकलते पर्यटकों में भगदड़ मच गई। कार 132 केवी ट्रांसफार्मर के पास बने फुटपाथ से टकराने के बाद रुकी। उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर भाग गया। क्षतिग्रस्त हुआ फुटपाथ तीन दिन पहले ही बनाया गया था।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रॉन्ग साइड 21 किमी दौड़ाई बस

आगरा: आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात एक प्राइवेट बस रॉन्ग साइड 21 किमी दौड़ती रही। फतेहाबाद टोल प्लाजा पर सवारियों का शोर सुन यातायात निरीक्षक ने बस रुकवाई गई। परीक्षण में चालक नशे में पाया गया। एजेंसी से दूसरा चालक बुलाकर बस को रवाना किया गया। टीआई विजय कुमार ने बताया कि चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट दी जा रही है।