-यूपी बोर्ड दसवीं के एग्जाम में फर्जी परीक्षार्थी का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

-दसवीं का बोर्ड एग्जाम समाप्त

VARANASI: यूपी बोर्ड के दसवीं का एग्जाम शुक्रवार को समाप्त हो गया। वहीं अंतिम दिन एक सेंटर पर संदिग्ध परीक्षार्थी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप था कि एक परीक्षार्थी दूसरे के स्थान पर एग्जाम दे रही है। हालांकि सेंटर हेड ने आरोप को खारिज कर दिया। बताया जाता है कि जय मां कलावती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सिहोरवा का एग्जाम सेंटर जगतपुर इंटर कालेज को बनाया गया था। इसी बीच शुक्रवार को कुछ ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस सेंटर पर एक फर्जी परीक्षार्थी आर्ट का एग्जाम दे रही है। इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी हो-हल्ला भी मचाया। उन्होंने इसकी मौखिक शिकायत डीआईओएस से भी की। दूसरी ओर डीआईओएस चंद्रजीत सिंह यादव ने बताया कि दसवीं का एग्जाम समाप्त हो गया है। ऐसे में फर्जी परीक्षार्थी के बारे में जांच करना संभव नहीं है। दूसरी ओर सेंटर हेड ने बताया कि एडमिट कार्ड पर लगा फोटो देखकर ही सभी परीक्षार्थियोंको सेंटर में एंट्री का परमिशन दिया जाता है। ऐसे में फर्जी परीक्षार्थी की बात पूरी तरह गलत है।