अंतर जनपदीय स्थानांतरण के बाद वरीयता सूची को लेकर की आपत्ति

जिले में ज्वाइनिंग डेट के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार करने की मांग

ALLAHABAD: परिषदीय विद्यालयों में अंतर जनपदीय तबादलों के बाद जिले में आने वाले टीचर्स ने मंगलवार को डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। टीचर्स ने स्कूलों में तैनाती देने और जिले में ज्वाइन करने के बाद वरिष्ठता सूची में हुई गड़बड़ी के खिलाफ नारेबाजी की। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों की मांग थी कि अन्य जिलों की भांति ही जिले में भी ज्वाइनिंग डेट को आधार बनाकर वरिष्ठता सूची तैयारी की जाए।

20 से 30 किलोमीटर तक दें नियुक्ति

टीचर्स ने कहा कि महिला शिक्षकों का स्थानांतरण उनके परिवार के साथ रहने के लिए किया गया है। ऐसे में उनकी तैनाती सिटी से 50 से 90 किलोमीटर दूर करना गलत है। नियमानुसार महिला टीचर्स को मुख्यालय से 20 से 30 किलोमीटर की दूरी के अन्तर्गत आने वाले स्कूलों में तैनात करने का प्राविधान है। शिक्षकों ने कहा कि 12 व 13 जुलाई को हुई काउंसलिंग को निरस्त किया जाए और पुन: नियमानुसार ज्वाइनिंग के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार कर ब्लाकों की रिक्तियां मंगाकर काउंसलिंग करायी जाए।