बीएसए की टीम ने हंडिया इलाके में स्कूलों को किया सीज
allahabad@inext.co.in
ALLAHABAD: जिले में बिना मान्यता के स्कूलों का संचालन करने वालों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में हंडिया तहसील में चल रहे कुल 45 बिना मान्यता के स्कूलों को सीज किया गया। बीएसए ने बताया कि अन्य ब्लाक में भी स्कूलों को सीज करने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।

बहादुरपुर में 149 स्कूल
जिले में मान्यता के बगैर संचालित स्कूलों में सबसे अधिक संख्या बहादुरपुर ब्लाक में है। यहां बीएसए द्वारा चिन्हित बिना मान्यता के स्कूलों की संख्या 149 है। कौडि़हार प्रथम व द्वितीय में कुल 76, चाका 59, होलागढ़ 25, शंकरगढ़ 18, सोरांव 72, कौंधियारा 21, जसरा 19, उरूवा 20, मेजा 28, मांडा 37, फूलपुर 81, धनूपुर 42, करछना 37, प्रतापपुर 45, बहादुरपुर 149, नगर क्षेत्र 52, बहरिया 95, सैदाबाद 46, कोरांव 89, मऊआइमा 62 स्कूल बिना मान्यता के संचालित किए जा रहे है।

हंडिया में 45 बिना मान्यता के संचालित स्कूलों को सील कराया गया है। अन्य ब्लाक में भी कार्रवाई जारी है। वहां भी ऐसे स्कूलों को सीज कराया जाएगा।

संजय कुमार कुशवाहा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

अफसरों ने किया स्कूलों का निरीक्षण
यूपी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के जरिए दिए गए निर्देश का असर यहां दिखने लगा है। डीआईओएस आरएन विश्वकर्मा ने मंगलवार को छह और सह जिला विद्यालय निरीक्षक ने दो स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बिना सूचना के अनुपस्थित मिले टीचर्स का वेतन रोकते हुए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी दिया। इनके अलावा अन्य टीमें भी काफी एक्टिव रहीं। डीआईओएस ने खुद यमुनापार के केदार नाथ इंटर कॉलेज, सड़वा नैनी, श्रीबृज मंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर, करछना, राजकीय बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिरसा, लाला रामलाल अग्रवाल इंटर कॉलेज सिरसा, पं.दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज समहन मेजा का निरीक्षण किया गया। सटी के अग्रसेन इंटर कॉलेज, महर्षि बाल्मीकि इंटर कॉलेज का भी उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान अफसरों ने स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या को बढ़ाने के निर्देश दिए गए।