जिला अस्पताल की सूरत बदलने के लिए शासन ने जारी किया बजट

रेनोवेशन की रणनीति बनाने में जुटा अस्पताल प्रशासन

Meerut। शहर के प्यारे लाल शर्मा जिला अस्पताल की सूरत में आपको जल्द ही बदलाव दिखाई देगा। दरअसल, अस्पताल के लिए शासन की ओर से बजट जारी हो गया है। इसके तहत अस्पताल प्रशासन रेनोवेशन की रणनीति बनाने में जुट गया है। जिला अस्पताल के एसआईसी डॉ। पीके बंसल ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए शासन ने बजट जारी किया है। हम योजना तैयार कर रहे हैं, जिसके तहत रूके हुए कामों क ो पूरा किया जाएगा। मरीजों के लिए सुविधाएं भी बढ़ाई जाएंगी।

अस्पताल की सुधरेगी हालात

अस्पताल के लिए शासन ने करीब 50 लाख का बजट जारी किया है। मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए इस बजट का प्रयोग किया जाएगा। जिसमें अस्पताल की समस्त टूट-फूट की मरम्मत समेत रंग-रोगन, कमरों की खिड़की और दरवाजों की मरम्मत भी शामिल है।

बढ़ाई जाएंगी सुविधा

जिला अस्पताल में करीब 1500 से 2000 मरीज रोजाना आते हैं। यहां आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल प्रशासन सुविधाओं मे इजाफा करने की भी रणनीति तैयार कर रहा है। जिसके तहत चादर, गद्दे, पंखे, कूलर, एसी, साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था व शौचालय आदि का निर्माण भी किया जाएगा।