- जज की वाइफ को एक्सपायर इंजेक्शन लगाने का मामला

- सीएमएस ने दो फोर्थ क्लास कर्मचारियों को सस्पेंड किया

BAREILLY: ख्ख् जून को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में जज की वाइफ को एक्सपायर्ड इंजेक्शन लगाने वाले मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी ने वेडनसडे को दो फोर्थ क्लास कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड हुए इन कर्मचारियों में एक स्वीपर राजा रावत और दूसरा वार्ड ब्वॉय राजपाल है। हालांकि इस कार्रवाई में भी लापरवाही बरतने वाले बड़े जिम्मेदारों के बजाए छोटों पर ही कार्रवाई की गाज गिरी है। बीते संडे को जज की वाइफ को एक्सपायरी इंजेक्शन लगाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। जिस पर डीएम ने एडीएम सिटी को मामले की जांच सौंप कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी कड़ी में सीएमएस ने घटना के समय लापरवाही बरतने के दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की। वहीं जिम्मेदार डॉ। अनिल अग्रवाल, नर्स नीरजा व फार्मासिस्ट के खिलाफ डायरक्ट्रेट में रिपोर्ट भेज कार्रवाई के लिए संस्तुति की है।