- अब 57 विधानसभा क्षेत्र नहीं, जनपदवार होगी विकास कार्यो की समीक्षा

- 7 से 26 जुलाई तक होगी समीक्षा, जनपद प्रभारी मंत्री से लेकर अधिकारी रहेंगे मौजूद

>DEHRADUN: पहले केवल 57 विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यो की समीक्षा का फरमान, उसके एक दिन बाद फिर से नया आदेश। दरअसल, राज्य सरकार ने वेडनसडे को 57 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा करने का निर्णय लिया था। लेकिन थर्सडे को विपक्ष के हो-हल्ले के बाद फिर से सरकार ने स्पष्ट किया है कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा की जाएगी। इसके लिए 7 से 26 जुलाई की समय सीमा निर्धारित की गई है। विकास कार्यो की समीक्षा बकायदा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी।

देहरादून जिले से होगी शुरुआत

सरकार के नए आदेश में कहा गया है कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा 7 से 26 जुलाई 2018 तक जारी रहेगी। समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी। समीक्षा के दौरान संबंधित जनपद के प्रभारी मंत्री, संबंधित विधानसभा के विधायक, मुख्य सचिव, समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व सचिव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं डिस्ट्रिक्ट लेवल पर डीएम व जनपद स्तरीय अधिकारी वीसी के दौरान मौजूद रहेंगे। जानकारी देते हुए सीएम के निजी सचिव सुरेश चन्द्र जोशी ने बताया कि इसी क्रम में सैटरडे यानि सात जुलाई को सुबह ग्यारह बजे जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा की जायेगी।

::जनपदवार विकास कार्यो की समीक्षा:::

- मंडे 9 जुलाई को दोपहर 12 बजे जनपद हरिद्वार।

- ट्यूजडे 10 जुलाई को सुबह 11 बजे उधमसिंहनगर।

- फ्राइडे 13 जुलाई को सुबह 11 बजे चमोली व रुद्रप्रयाग।

- थर्सडे 19 जुलाई को सुबह 11 बजे नैनीताल

- फ्राइडे 20 जुलाई सुबह 11 बजे पिथौरागढ़ व चम्पावत।

- मंडे 23 जुलाई सुबह 11 बजे अल्मोड़ा व बागेश्वर।

- ट्यूजडे 24 जुलाई सुबह 11 बजे पौड़ी गढ़वाल

- थर्सडे 26 जुलाई दोपहर तीन बजे उत्तरकाशी व टिहरी।