कानपुर। दीपावली रोशनी और हर्षोल्लास का त्योहार है। ऐसे में दिवाली पर पटाखे फोड़ते समय इन बातों का ध्यान रखें जिससे कि किसी को किसी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे।

क्या करें

* दिवाली पर हमेशा लाइसेंस प्राप्त विक्रेताओं से ही पटाखे खरीदें।

* एक खुली जगह में पटाखे फोड़ें और ध्यान रखें कि आसपास कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो।

* पटाखा के लेबल पर लिखें निर्देशों को पढ़ने के बाद ही उसे जलाएं। खासकर अगर पटाखा नया हो।

* एक बंद कंटेनर में फायरवर्क स्टोर करें और उन्हें आसपास के किसी भी ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखें।

* पटाखा जलाते समय सुरक्षित दूरी बनाए रखें और जलाते समय जूते पहनें।

* बर्न मलहम, बाल्टी भर पानी और अग्निशामक यंत्र को फर्स्ट एड के रूप में रखें।

* मामूली जलने पर उस जगह पर ठंडे पानी के छींटे मारें। इसे एक नम पट्टी के साथ कवर करें और तुरंत डॉक्टर से मिलें।

* अगर आपके लंबे बाल हैं तो पटाखे फोड़ते समय, अपने बालों को ठीक से बांधें।

* लंबे और ढीले कपड़े पहनने से बचें क्योंकि उनमें आग लगने की संभावना अधिक होती है। इसके बजाय फिट सूती कपड़े पहनें।

* बच्चों का विशेष ध्यान रखें उनकों अपनी देखरेख में ही पटाखें फोड़ने दें।

* अगर पटाखे का शोर ज्यादा है तो नुकसान से बचने के लिए अपने कानों में कॉटन के प्लग लगाएं।

* किसी भी तरह की सांस की समस्या वाले लोगों को घर के अंदर रहना। diwali 2019: पटाखे फोड़ते समय इन 20 बातों का रखें ध्यान,जानें क्या करें और क्या न करें

Diwali 2019 Gifts Ideas: दिवाली के लिए बेस्ट हैं ये 10 गिफ्ट, अपनों को देकर फेस्टिवल बनाएं स्पेशलक्या न करें

* पटाखे हाथ में न जलाएं।

* मोमबत्ती और जलते दिये के आसपास पटाखों को न छोड़ें।

* बिजली के खंभे और तारों के पास कभी पटाखे न फोड़ें।

* कभी भी आधे जले हुए पटाखे न फेंके। वे किसी भी ज्वलनशील वस्तु पर गिरने के बाद दोबारा फट सकते हैं।

* पटाखे जलाते समय रेशम और सिंथेटिक के फिटिंग कपड़े न पहनें।   

* पटाखे फोड़ने के लिए माचिस या लाइटर के इस्तेमाल से बचें। इसके बजाय स्पार्कलर या फिर अगरबत्ती का उपयोग करें।    

* किसी भी वाहन के अंदर या उसके करीब पटाखे फोड़ने की कोशिश न करें।    

* पटाखे के साथ छेड़छाड़ से बचें अगर वे फटने में अधिक समय लेते हैं। पटाखे से सुरक्षित दूरी बनाए रखें।

Diwali 2019 Wishes: दिवाली पर सबको भेजिए और व्हाट्सऐप पर सजाइए ये खूबसूरत इमेज स्टेटस

National News inextlive from India News Desk