- खरीदारी करने निकले लोगों की वजह से शहर की सड़कों पर रेंगते रहे वाहन

VARANASI

दीपावली के लिए खरीदारी करने निकले लोगों की वजह से शहर की सड़कों पर कई जगह जाम की स्थिति रही। शाम ढलते ही कई जगहों पर जाम लगने लगा। गोदौलिया व चौक पर रोजाना की तरह ही ट्रैफिक काफी धीमा रहा और गाडि़यां स्लो चलती रहीं। नई सड़क मार्केट के आसपास व बेनियाबाग इलाके में भी सीवर लाइन को दुरुस्त करने के काम के चलते भी जाम की स्थिति बनी रही। गिरजाघर से लहुराबीर तक जाम रोकने के लिए जगह-जगह कट बंद कर दिए गए थे। बावजूद शाम तक जाम की स्थिति रही। वहीं लक्सा गुरुबाग मार्केट में खरीदारी करने पहुंचने वालों की गाडि़यां सड़क पर पार्क किए जाने के चलते कई बार जाम से लोगों को दिक्कतें हुई। लंका मार्केट में भी भीड़ रही। इसके चलते नरिया और दुर्गाकुंड के आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक स्लो रहा। शहर के सभी बाजारों में देर शाम तक यही स्थिति बनी रही।

शाम को ही खाली हो गए एटीएम

शहर में दीपावली के दिन अधिकतर एटीएम जवाब दे गए। जिसके चलते बाजार में खरीदारी को निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कहने के लिए शहर में पांच सौ से ज्यादा एटीएम है, लेकिन वर्तमान में ज्यादातर एटीएम में पैसे ही नहीं है। यहां बता कं कि एटीएम में पैसे न होना यह कोई नई कहानी है। जब भी कोई त्योहार आता है तो शहर के एटीएम जबाव दे जाते हैं। क्योंकि बैंकों द्वारा पर्याप्त कैश का इंतजाम नहीं किया जाता है। ऐसे में एक ही दिन में एटीएम खाली हो जाते हैं। हर बार ऐसा होता है लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता है। जिसके चलते इसकी परेशानी ग्राहकों को झेलनी पड़ती है। दीपावली पर खरीदारी करने के लिए शनिवार के बाद रविवार को भी शहर में लगे एटीएम पर पहुंचे तो ज्यादातर जगहों पर पैसा ही नहीं था। जहां पैसा भी था वहां लोगों को लंबी लाइन लगी हुई थी। लोगों को काफी देर तक पैसा निकालने के लिए खड़ा होना पड़ा। एटीएम पर खड़े ज्यादातर लोग बैंकों के अधिकारियों को कोसते नजर आए। उनका कहना था कि बैंक ग्राहकों को पैसा निकालने के लिए एटीएम तो थमा देता है लेकिन जब जरूरत पड़ती है तो एटीएम साथ नहीं देता है।