कानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को दिवाली के अवसर पर मन की बात कार्यक्र को संबोधित किया। इस दाैरान उन्होंने देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। पीएम ने कहा कि दिवाली का त्योहार बेहद खाास है। न केवल भारतीय समुदाय, बल्कि कई देशों के नागरिक और सरकारें दिवाली को हर्षोल्लास के साथ मनाती हैं। इसलिए दिवाली को मेगा फेस्टिवल भी कहा जाता है।


इन लक्ष्मीओं को नमन करता हूं

पीएम ने भारत की लक्ष्मी अभियान का जिक्र करते हुए उन महिलाओं के बारे में चर्चा की जिन्होंने समाज में बदलाव किया है। पीएमओ के ट्वीट के मुताबिक पीएम ने कहा कि लोगों ने, BharatkiLaxmi अभियान के लिए कई किस्से साझा किए हैं। आपको इस अभियान के बारे में पढ़ना चाहिए और प्रेरणा लेनी चाहिए। आप के पास भी अगर कुछ ऐसा हो तो साझा करें, मैं इन लक्ष्मीओं को नमन करता हूं।


हमने सेवा के महत्व को जाना

पीएम ने रेडियो अपनी मन की बात में कहा कि श्री गुरु नानक देव जी से हमने सेवा के महत्व को जाना। दुनिया श्री गुरु नानक देव जी की जय-जयकार करती है। श्री गुरु नानक देव जी ने अपने संदेश देश ही नहीं दुनिया में दूर-दूर तक पहुंचाया। जिससे हर कोई उनके विचारों से सकारात्मक रूप से प्रभावित हुआ। इस बार दुनियाभर में गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव मनाया जाएगा।


एकता को और मजबूत किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि वह उस दिन को याद करते हैं जब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि का फैसला सुनाया था। इसको लेकर प्रधानमंत्री ने सद्भाव बनाए रखने के लिए भारत के लोगों, सामाजिक संगठनों, संतों, द्रष्टाओं और सभी धर्मों के नेताओं का धन्यवाद किया। वह कहते हैं कि यह एक ऐसा दिन बन गया जिसने राष्ट्र की एकता को और ज्यादा मजबूत किया।


पटेल की जयंती का जिक्र
रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 31 अक्टूबर को देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल की जयंती का जिक्र किया। उन्होंने उन्हें पहले ही श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गुजरात में बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को एक साल हो जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि यह हमें हमेशा एकता की भावना को बढ़ावा देता है, जैसा कि सरदार पटेल चाहते थे।

 

 

 

 

National News inextlive from India News Desk