Diwali Rangoli Designs 2021 Latest, Easy, Unique: लाल, नीला, पीला, हरा, बैंगनी और चमकीले रंगों की रंगोली अपने घर या ऑफिस के द्वार पर लगाने से हर आने वाले का ही नहीं बल्कि मां लक्ष्मी का भी मन प्रसन्‍न हो जाता है। अगर ऐसा हो जाए, तो सच में आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि आना तय बात है। तो देर किस बात की, आगे कुछ लेटेस्‍ट वीडियोज में देखिए खूबसूरत , शानदार और आसान रंगोली डिजाइन। आप इन्‍हें बनाकर अपने घर और ऑफिस को भी सबसे अलग लुक दे सकते हैं।

Diwali Rangoli Designs with Flowers & Diya: इस दिवाली बनाएं आसान और यूनीक रंगोली, दिये और फूलों से मिनटों में सजाएं अपना घर

ईजी बॉर्डर वाली दिलकश रंगोली
आमतौर पर बनाई जाने वाली गोल रंगोली की तुलना में यह लंबी और बॉर्डर वाली रंगोली सबसे अनोखी है। यानि कि अब आपके यहां आने वाला हर कोई इस रंगोली को देखकर खुश हो जाएगा।

10 मिनट में बनने वाली रंगोली
कई बार लोग सोचते हैं कि सिर्फ वही लोग खूबसूरत रंगोली बना सकते हैं, जो अच्‍छी ड्राइंग या पेटिंग कर सकते हैं, लेकिन ऐसा मत सोचिए। देखिए ये आसान और शानदार रंगोली, जो कोई भी व्‍यक्ति बहुत कम समय में बना सकता है।

बनाइए सबसे आसान और बेहतरीन रंगोली
अगर रंगोली बनाना आपको मुश्‍किल काम लगता है और इस कारण आपने रंगोली बनाने की हिम्‍मत न की हो। तो बता दें कि इस वीडियो को देखकर आप कहेंगी कि अब तो मैं हर साल रंगोली से घर को सजाऊंगी।

Diwali 2021: ईजी डॉट वाली आसान रंगोली

Diwali 2021 Designs: आसान और खूबसूरत रंगोली

सुपर ईजी क्‍यूट रंगोली डिजाइन बनाएं बड़ी आसानी से