Diwali 2022 Smart Hot & Cool Gadgets for Home : दिवाली पर यूं तो हर कोई अपने घर को बेहतर और शानदार दिखाने के लिए बहुत कुछ करता है, लेकिन हाईटेक टेक्‍नोलॉजी के इस दौर में अगर आपके घर पर कुछ ऐसे सुपर कूल गैजेट्स या चीजें हों तो आपका घर सचमुच सबसे अलग और सबसे शानदार नजर आएगा। तो दिवाली से ठीक पहले यहां जानिए कुछ सबसे अनोखे गैजेट्स को, जो आपके घर के साथ साथ-आपकी लाइफ को भी चमका सकते हैं। सच मानिए इनमें से कई गैजेट्स आपने अभी तक किसी के भी घर पर देखे नहीं होगे। तो आप इन्‍हें ऑनलाइन खरीदकर अपने सभी दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों को चौंका सकते हैं।

1. विप्रो Wifi Smart Plug
विप्रो कंपनी का यह स्‍मार्ट प्‍लग अपने होम एप्‍लायंसेस को स्‍मार्ट बनाने का सस्‍ता और कमाल का जुगाड़ है। इस प्‍लग को हम एलेक्‍सा या गूगल होम स्‍पीकर से कनेक्‍ट करके उसे वॉयस कमांड द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। यानि इस प्‍लग से जिस डिवाइस को पावर मिल रहा होगा, वो डिवाइस या एप्‍लायंसेस हमारी एक आवाज पर चालू और बंद हो जाएंगे। क्‍यों हैं ना कमाल का स्‍मार्ट जुगाड़।

2. Magical Flyte Levitating Moon light: दिवाली पर अपने घर पर हवा में तैरने वाली मैजिकल लाइट लगाकर हर गेस्‍ट को चौंका सकते हैं। क्‍यों सच है ना। मैग्‍नेट के सहारे हवा मे तैरते हुए रोशनी फैलाने वाली यह लाइट सच में कमाल की है। यह लाइट प्‍लेन लाइट बल्ब और मून साइज और लुक में उपलब्‍ध है। आप अमेजॉन से लेकर कई शॉपिंग साइट्स से इसे खरीद सकते हैं। तो इस दिवाली मैजिकल लाइट से बल्‍ब से सबको चौंकाएं।

Diwali 2022 : कैसे मनाएं इको फ्रेंडली दिवाली, ये हैं पांच आसान तरीके

3: WiFi Enabled Smart Rainbow LED Light: दिवाली पर रंग बिरंगी लाइटों वाली झालर तो हम सभी अपने घर में सजाते हैं, लेकिन अगर आपकी एक ही लाइट इंद्रधनुष के तमाम रंगों वाली रोशनी फैला सके, तो सच में कमाल ही हो जाएगा। जी हां सिस्‍का से लेकर विप्रो तक कई कंपनियां को स्‍मार्ट रेंबो एलईडी लाइटें बाजार में उपलब्ध हैं। इस तरह का एक लाइट बल्‍ब एक साथ तमाम रंगों वाली रोशनी बिखेरकर आपके घर को चार चांद लगा सकता है। यह स्‍मार्ट लाइट वाईफाई द्वारा कनेक्‍ट हो सकती है। यानि आपके स्‍मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक सभी से इसे कंट्रोल किया जा सकता है।

4: Cubiio Laser Engraver: दिवाली पर घर आने वाली किसी भी चीज, गिफ्ट या फर्नीचर आदि पर आप अपने मन की डिजाइन, किसी का चेहरा या लोगो नक्‍काशी की तरह प्रिंट कर सकती है यह लेजर डिवाइस। क्‍यूबियो लेजर एनग्रेवर एक बहुत ही छोटा और कॉम्‍पैक्‍ट लेजर उपकरण है, जिसके द्वारा किसी भी सरफेस पर अपनी पंसदीदा डिजाइन को उकेरा जा सकता है। यह लेजर डिवाइस यूएसबी सपोर्ट पर चलती है, यानि आप अपने लैपटॉप या पावरबैंक से कनेक्‍ट करके इसे कहीं भी यूज कर सकते हैं। तो इस दिवाली अपने घर की चीजों जैसे स्‍मार्टफोन बैक कवर, फर्नीचर पर उकेरिए अपनी पसंद की अनोखी डिजाइन।

5: Smart Color Solar LED Garden Light: दिवाली पर घर को सजाने के लिए छोटे छोटे बल्‍बों वाली झालर लगाना तो आम बात है, पर यहां जो कलरफल लाइट हम आपको दिखा रहे हैं, वो सोलर पावर से चलती है, पूरी तरह वॉटरप्रूफ है। इसे अपने बगीचे या बाल्‍कनी में लगाकर आप हमेशा दिवाली जैसी लाइट का मजा ले सकते हैं। यह सोलर लाइट आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। यह लाइट कितनी शानदार नजर आती है, इसका एक नजारा इस वीडियो में देख लीजिए।

6: LED Cloud Lamp: दिवाली पर अपने घर और कमरे में खूबसूरत नाइट लैंप तो तमाम लोग सजाते हैं। पर हम यहां जिस लैंप की बात कर रहे हैं, वो कहलाता है क्‍लाउड लैंप। तमाम एलईडी लाइट और क्‍लाइड टाइप डिजाइन के कारण यह लैंप जहां भी लटकाया जाए, देखकर लोगों को ऐसा लगता है कि आपके घर के भीतर बादल घुस आए हैं और उनमें बिजली कड़क रही है। क्‍यों है ना कमाल का लैंप। इसे घर में सजाकर आप सभी गेस्‍ट को हैरत में डाल सकते हैं।

7: Portable Laser Cube: किसी बड़े इवेंट के दौरान होने वाले ग्रैंड लेजर शो तो हम सभी को पसंद होते हैं। अगर दिवाली पर अपने घर में ही आप एक पर्सनल लेजर शो चला सकें, तो सोचिए नजारा क्‍या होगा। इसी के लिए आते हैं पोर्टेबल लेजर क्‍यूब, जिन्‍हें बिजली से चलाया जाता है और अपने स्‍मार्टफोन की मदद से आप इस लेजर शो में अपनी पंसद की तस्‍वीरें या डिजाइनें दीवारों या जमीन पर प्रोजेक्‍ट कर सकते हैं। दिवाली पर इसे लाने के बाद आपके इलाके में आपके घर जैसा नजारा कहीं भी देखने को नहीं मिलेगा। ऑनलाइन यह प्रोडक्‍ट लेजर क्‍यूब या एलईडी माइक्रो प्रोजेक्‍टर के नाम से उपलब्‍ध है।

8: LED water tap light: यह लाइट आपके किचन को भी जगमगा सकती है। दरअसल यह लाइट वॉटर टैप पर लगाई जाती है, जिसके बाद उससे निकलता हुआ पानी भी कलरफुल नजर आता है। यह वाकई कमाल का नजारा होता है, जब पानी की धार में रेंबो कलर नजर आते हैं। इस लाइट को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भी खरीद सकते हैं।

9: Nanoleaf light panel: दिवाली पर घर के बाहर की सजावट तो सभी लोग करते हैं, लेकिन अगर आप अपने कमरे को भी कलरफल लाइटों से सजाना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं, नैनोलीफ लाइट पैनल। यह छोटे छोटे और पतले लाइटिंग पैनल किसी भी दिवार पर पसंदीदा डिजाइन या शेप में फिट किए जा सकते हैं। इसके बाद जब यह मल्‍टीकलर लाइट कॉम्‍बीनेशन में जलते बुझते हैं, तो आपकी दरो दीवार भी रंगों के बीच थिरकती नजर आती है। अमेजॉन से लेकर कई ऑनलाइन स्‍टोर्स पर ये लाइट पैनल्‍स उपलब्‍ध हैं...

10. सैमसंग स्‍मार्ट टैग
आजकल की बिजी लाइफ स्‍टाइल के बीच हम सभी इतनी सारी मल्‍टी टास्किंग करते हैं कि हम तमाम छोटी छोटी चीजों को घर या ऑफिस में यहां वहां रखकर भूल जाते हैं। ऐसे में यह स्‍मार्ट डिवाइस बहुत काम की है। आप अपनी गाड़ी की कीज़ से लेकर पर्स, लगेज, कीचेन यहां तक कि अपने डॉगी को भी फोन की मदद से आसानी से खोज सकते हैं। इस टैग को आप जिस चीज पर लगा देंगे, उसकी लोकेशन हर वक्‍त आपके फिंगर टिप पर रहेगी।